कंपनी की नकली लूंगी कपड़ापट्टी से बरामद

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कपड़ापट्टी स्थित जगदीश ट्रेडिंग कंपनी नाम की दुकान से 999 नंबर ब्रांड की नकली लूंगी को कंपनी के अधिकारियों ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से बरामद किया. प्रभारी सदर थानाध्यक्ष राजेश भारती ने बताया कि चेन्नई के 999 ब्रांड के निर्माता ने कोलकत्ता के आलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:47 AM

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कपड़ापट्टी स्थित जगदीश ट्रेडिंग कंपनी नाम की दुकान से 999 नंबर ब्रांड की नकली लूंगी को कंपनी के अधिकारियों ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से बरामद किया. प्रभारी सदर थानाध्यक्ष राजेश भारती ने बताया कि चेन्नई के 999 ब्रांड के निर्माता ने कोलकत्ता के आलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को नकली लूंगी की खरीद बिक्री पर नजर रखने का जिम्मेवारी दी है.

इन लोगों को सूचना मिली कि कपड़ापट्टी में कंपनी का नकली लोगो लगा कर लूंगी बेचा जा रहा है. जिसके बाद लगभग एक सप्ताह से कोलकत्ता के आलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के राजेश भारती के नेतृत्व में नजर रख रहे थे. इनलोगों ने लूंगी की खरीदारी कर असली से मिलान किया तो सभी लूंगी नकली निकला. जिसके बाद थाना को सूचना दी गयी तो सअनि देवकुमार गिरी के नेतृत्व में पुलिस ने इनलोगों के साथ छापेमारी कर नकली लूंगी बरामद किया. मौके पर कंपनी के रमण कुमार, सुशांतो सेन, एसएन पाल, निरंजन तिवारी, संजय सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version