ड्रोन से विजयोत्सव समारोह की निगरानी
लगाये जायेंगे पानी व शरबत के स्टॉल पटेल मैदान में हो रही तैयारियों का विधायक बबलू ने लिया जायजा सहरसा. 25 अप्रैल को पटेल मैदान में आयोजित होने वाले विजयोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत सहित सुरक्षा की भी मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. स्पेशल […]
लगाये जायेंगे पानी व शरबत के स्टॉल
पटेल मैदान में हो रही तैयारियों का विधायक बबलू ने लिया जायजा
सहरसा. 25 अप्रैल को पटेल मैदान में आयोजित होने वाले विजयोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत सहित सुरक्षा की भी मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. स्पेशल फोर्स के अलावा ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी से मैदान सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर निगरानी व्यवस्था रहेगी. शुक्रवार को पटेल मैदान में होने वाले समारोह की तैयारियों का जायजा लेते विधायक नीरज कुमार बबलू ने बताया कि गृहमंत्री की अपनी सुरक्षा व्यवस्था रहती है. इसके अलावा पूरे पटेल मैदान की निगरानी का इंतजाम किया जा रहा है.
ड्रोन कैमरा पूरे मैदान का चक्कर लगायेगा और हर गतिविधि पर निगाह रखेगा. मालूम हो कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह व अन्य वरीय नेताओं का आगमन 25 अप्रैल को आयोजित विजयोत्सव समारोह में हो रहा है. इसी दिन शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर बाबु कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण गृहमंत्री के हाथों किया जायेगा.
शरबत व सत्तू का रहेगा स्टॉल : विजयोत्सव समारोह के दिन पटेल मैदान में आने वाले व्यक्तियों की सुविधा का भी ख्याल रखने की कोशिश की गयी है. विधायक ने बताया कि मैदान के तीन तरफ से पानी, शरबत व सत्तू के पर्याप्त स्टॉल लगाये जायेंगे. ताकि समारोह में आने वाले किसी भी व्यक्ति को ज्यादा परेशानी न हो. इसके अलावा अस्थायी शौचालय की भी व्यवस्था की जायेगी. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक संजीव झा, राजीव कुमार सिंह राजू, सिद्धार्थ सिद्धु, रोशन सिंह धौनी, कुमोद सिंह, पंकज झा, संगम सारंग, कुणाल सिंह, मुरारी झा आदि मौजूद थे.
विधायक ने किया जनसंपर्क
सत्तरकटैया . 25 अप्रैल को पटेल मैदान में आयोजित विजयोत्सव सह वीर कुंवर सिंह मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विधायक नीरज कुमार बबलू ने प्रखंड के कई गांव का भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया . साथ ही लोगों को समारोह में आने का आमंत्रण दिया. विधायक ने कहा कि विजयोत्सव समाारोह ऐतिहासिक तभी होगा, जब आपलोगों की अधिक से अधिक भागीदारी होगी. इसलिए उस दिन बड़ी संख्या में आप वहां पहुंचे.