शातिर अपराधी नवीन गिरफ्तार
पुलिस की आने की सूचना पर मकई के खेत में जा छिपा था नवीन एक कट्टा सहित तीन कारतूस बरामद छह दिन पूर्व हुई इंजीनियर हत्याकांड का था मुख्य आरोपित सौरबाजार / सोनवर्षाराज : कई कांडों के वांछित व पुलिस का मोस्ट वांटेड शातिर अपराधी नवीन यादव को शनिवार गिरफ्तार करने में आखिरकार सफलता मिली. […]
पुलिस की आने की सूचना पर मकई के खेत में जा छिपा था नवीन
एक कट्टा सहित तीन कारतूस बरामद
छह दिन पूर्व हुई इंजीनियर हत्याकांड का था मुख्य आरोपित
सौरबाजार / सोनवर्षाराज : कई कांडों के वांछित व पुलिस का मोस्ट वांटेड शातिर अपराधी नवीन यादव को शनिवार गिरफ्तार करने में आखिरकार सफलता मिली. सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के सिर्रही गांव निवासी शातिर अपराधी नवीन यादव को पुलिस ने साहपुर नवटोलिया के पूर्वी बहियार के मकई खेत से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक कट्टा सहित तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तारी के तत्काल बाद नवीन यादव की निशानदेही पर उसके अन्य साथी नवटोलिया निवासी बलराम यादव व आशीष यादव के घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन
शातिर अपराधी नवीन…
दोनों फरार हो गये. उसकी गिरफ्तारी से आमजनों ने बड़ी राहत की सांस ली है.
शनिवार को पुलिस प्रशासन को सूचना मिली कि नवीन-नशा पान के लिए अपने गांव से बाहर एक मंदिर पर पैदल जा रहा है. भनक मिलते ही सोनवर्षाराज थाना के मो इजहार आलम अपने वरीय अधिकारियों को सूचित कर नाकाबंदी में जुट गये. त्वरित कार्रवाई करते हुए सौरबाजार थानाध्यक्ष रूदल कुमार भी अपने सदल-बल के साथ निशानदेही स्थान के लिए कूच कर गये. इधर पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार विश्वास व सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ अजय नारायण यादव, महिषी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, पुलिस अधीक्षक के रीडर संजय कुमार सिंह,
बसनही के तरुणेश कुमार तरुण, बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह, पतरघट ओपी के कमलेश कुमार, सअनि लालदेव हरिजन, अखिलेश कुमार पासवान, पुअनि राजेंद्र सिंह व अरुण कुमार सिंह, पैंथर मोबाइल के दर्जनों जवानों ने सिर्रही गांव के बहियार को चारों तरफ से नाकेबंदी कर मोरचा संभाल लिया. इसी बीच मकई के खेत में जा छिपे अपराधी नवीन ने पुलिस पर फायर कर दिया. हालांकि किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो पायी. दूसरी ओर पुलिस प्रशासन पूरी तन्यमता से सर्चलाइट आॅपरेशन में जुटी रही.
आखिरकार पुलिस के लिए सिरदर्द बना नवीन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मालूम हो कि सोनवर्षा थाना के सोहा गांव निवासी एलजी कंपनी के इंजीनियर कुमार अमित रंजन उर्फ नीलेश हत्याकांड में नामजद अभियुक्त सहित शातिर अपराधी नवीन यादव पर सौरबाजार थाना में लूट की दो, रंगदारी की दो व जान से मारने की नियत से गोली मारने की घटना के अलावे अवैध हथियार से गोली चलाने के आरोप में मामला दर्ज है. इसी तरह सोनवर्षा राज थाना में इंजीनियर हत्याकांड के आरोपित व सिर्रही गांव में सड़क विवाद को लेकर आगजनी करने, गोली चलाने व दहशत फैलाने का आरोपित बनाया गया है.