ग्रामीणों ने किया हंगामा

मत्स्यजीवी सहयोग समिति. मतदान सूची में नाम नहीं जुड़ने से आक्रोशित हुए लोग सोनवर्षाराज : मत्स्यजीवी सहयोग समिति सोनवर्षा की मतदान सूची में नाम नहीं जोड़े जाने से आक्रोशित सैकड़ों मतदाताओं ने बीडीओ के वेश्म में पहुंच कर हंगामा मचाया. बीडीओ प्रकाश कुमार द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आश्वासन पर मामला शांत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 2:04 AM

मत्स्यजीवी सहयोग समिति. मतदान सूची में नाम नहीं जुड़ने से आक्रोशित हुए लोग

सोनवर्षाराज : मत्स्यजीवी सहयोग समिति सोनवर्षा की मतदान सूची में नाम नहीं जोड़े जाने से आक्रोशित सैकड़ों मतदाताओं ने बीडीओ के वेश्म में पहुंच कर हंगामा मचाया. बीडीओ प्रकाश कुमार द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आश्वासन पर मामला शांत हो पाया. बीडीओ को दिये गये आवेदन के अनुसार मत्स्य सहयोग समिति के तत्कालीन मंत्री सह वर्तमान अध्यक्ष नागेश्वर मुखिया द्वारा क्षेत्र के सैकड़ों मतदाताओं से वर्ष 2008 में सदस्यता प्रपत्र निर्गत कर आज तक मतदाता सूची में उनका नाम नहीं जोड़ा गया.
साथ ही मत्स्यजीवी सहयोग समिति सोनवर्षा के निर्वाचन के लिए बीडीओ को सत्यापन के लिए सौंपे गये मतदाता सूची में अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर कर दिया गया. मौके पर बीडीओ द्वारा मतदाता सूची के सत्यापन पर अध्यक्ष का हस्ताक्षर सचमुच फर्जी निकला. यही नहीं मतदाता सूची में नाम जोड़वाने बीडीओ के वैश्म में पहुंचे लोगों का यह भी आरोप था कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के बावजूद आमसभा से पारित सदस्यों की सूची आज तक बीडीओ को समर्पित नहीं की गयी.
जिस वजह से निर्वाचन प्रकिया प्रभावित हो रही है. बीडीओ के वैश्म में पहुंचे लोगों में अशोक कुमार मुखिया, बनारसी चौधरी, कनिकलाल मंडल, सियाराम मुखिया, सच्चिदानंद चौधरी, पूरण चौधरी, गायत्री देवी, संजय चौधरी, नंदनी देवी, अहिल्या देवी, मंजू देवी, सावित्री देवी, ब्रह्मदेव मुखिया, शीतल मुखिया सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version