एसबीआइ का अधिकारी बता उड़ा लिये 40 हजार
आधार से खाता लिंक करने का दिया झांसा मामला डीबी रोड का सहरसा : इन दिनों साइबर क्राइम का धंधा जोरों पर है. स्थानीय डीबी रोड निवासी भानु प्रसाद अग्रवाल ने रविवार को स्थानीय सदर थाना में आवेदन देते हुए साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करायी है. खाते से चालीस हजार रुपये उड़ाने की बात […]
आधार से खाता लिंक करने का दिया झांसा
मामला डीबी रोड का
सहरसा : इन दिनों साइबर क्राइम का धंधा जोरों पर है. स्थानीय डीबी रोड निवासी भानु प्रसाद अग्रवाल ने रविवार को स्थानीय सदर थाना में आवेदन देते हुए साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करायी है. खाते से चालीस हजार रुपये उड़ाने की बात कही है. आवेदन में कहा कि बीस अप्रैल की शाम सात बजे उनके मोबाइल नंबर 9431440380 पर 7808779619 नंबर से एक फोन आया. उधर से बोला कि वे स्टेट बैंक मुंबई शाखा से बोल रहे हैं. बताया कि आपका खाता अभी तक आधार नंबर से नहीं जुड़ा है.
आज रात तक नहीं जुड़ा तो खाता को बंद कर दिया जायेगा. आधार नंबर प्राप्त करने के बाद कहा कि आधार लिंक होते ही एक मैसेज आयेगा. कुछ देर के बाद मैसेज की जानकारी लेने के बाद देखा कि उनके खाते से दो बार 19999 रुपये की निकासी कर ली गयी है.
मालूम हो कि इससे दो दिन पहले भी मारूफगंज के एक आदमी के खाते से 79 हजार की निकासी साइबर क्राइम के जरिये कर लिये जाने की शिकायत थाने में दर्ज की गयी है. लोगों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है. बैंक से कभी फोन नहीं आता. अगर आता है, तो बैंक जाकर बात करें. फोन पर किसी को अपने खाते या एटीएम से संबंधित कोई जानकारी नहीं दें.