पंडाल गिरा, मनोबल नहीं

सहरसा : मंगलवार को गृहमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पूर्व सोमवार की अहले सुबह आयी तेज आंधी व बारिश से कार्यक्रम स्थल पटेल मैदान में बनाया गया विशाल पंडाल गिर गया. यूथ फोरम व भाजपा के कार्यकर्ताओं का हुजूम पटेल मैदान की ओर उमड़ पड़ा. पंडाल की स्थिति देख कार्यकर्ता निराश हो गये. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 5:39 AM

सहरसा : मंगलवार को गृहमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पूर्व सोमवार की अहले सुबह आयी तेज आंधी व बारिश से कार्यक्रम स्थल पटेल मैदान में बनाया गया विशाल पंडाल गिर गया. यूथ फोरम व भाजपा के कार्यकर्ताओं का हुजूम पटेल मैदान की ओर उमड़ पड़ा. पंडाल की स्थिति देख कार्यकर्ता निराश हो गये. सूचना मिलते ही विधायक नीरज कुमार बबलू भी मौके पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया. मौजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते उन्होंने कहा कि पंडाल ही गिरा है,

मनोबल नहीं. अभी कार्यक्रम में 24 घंटे से भी ज्यादा का समय शेष है. इसे फिर से तैयार किया जा सकता है. इसके बाद कार्यकर्ता सहित मजदूर दोगुणे उत्साह से लग गये और शाम होते-होते पंडाल का अधिकांश काम निबटा लिया गया था. कार्यकर्ताओं ने बताया कि मंगलवार की सुबह तक पंडाल फिर से पहले जैसा तैयार हो जायेगा.

12:30 – पूर्णिया हवाई अड्डा से सहरसा हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान
01:05 – सहरसा हवाई अड्डा पर आगमन
01:10 – हवाई अड्डा से जिला अतिथिगृह के लिए प्रस्थान
01:15 – जिला अतिथिगृह में आगमन
01:45 – अतिथिगृह से वीर कुंवर सिंह चौक के लिए प्रस्थान
01:50 – वीर कुंवर सिंह चौक पर आगमन
01:50 से 02:00 – वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण
02:00 – वीर कुंवर सिंह चौक से पटेल मैदान के लिए प्रस्थान
02:05 – पटेल मैदान में आगमन
02:05 से 03:30 – पटेल मैदान में आयोजित विजयोत्सव समारोह में शामिल
03:30 – पटेल मैदान से प्रस्थान
03:35 – हवाई अड्डा में आगमन
03:40 – पूर्णिया हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान

Next Article

Exit mobile version