VIDEO : राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ में नक्सली हमले को ‘कायरना” बताया

सहरसा : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के दल पर किए गए हमले को ‘कायरना’ हरकत बताते हुएआज कहा कि इन जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. इस हमले में 25 जवान शहीद हुए हैं जबकि छह घायल हैं. अगर हिम्मत होती तो अामने-सामने सैनिकों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 5:27 PM

सहरसा : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के दल पर किए गए हमले को ‘कायरना’ हरकत बताते हुएआज कहा कि इन जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. इस हमले में 25 जवान शहीद हुए हैं जबकि छह घायल हैं.

अगर हिम्मत होती तो अामने-सामने सैनिकों से मुकाबला करते नक्सली
सहरसा जिला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ ने आज कहा, ‘‘छत्तीसगढ में नक्सलियों का हमला कायराना हरकत है. उन्होंने आदिवासियों को ढाल के तौर पर अपने सामने कर दिया जिसके कारण सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके और उसके बाद उन्होंने पीछे से जवानों पर हमला किया.’ उन्होंने कहा, अगर हिम्मत होती तो आमने-सामने सैनिकों से मुकाबला करते.

जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी
राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘‘जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.’ उन्होंने ललकारते हुए कहा कि नक्सली मां का दूध पिया है तो सामने आकर लड़ें. उन्होंने कहा कि नक्सल के खात्मे के लिए बड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि देश में फैले नक्सलियों के खात्मे के लिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

विश्व के सामने पाकिस्तान को किया बेनकाब
पाकिस्तान के मुद्दे पर गृह मंत्री ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक सफलतापूर्वक संपन्न किया गया. राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान के हाल के अपने दौरान उन्होंने विश्व के सामने उक्त देश को ‘बेनकाब’ किया. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं पाकिस्तान से सोहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना चाहता हूं, परंतु पाकिस्तान की ओर से हमारे देश पर एक भी गोली चलायी जाएगी तो हमारे देश के जवान इतनी गोलियां चलाएंगे कि वह गिन भी नहीं पाएंगे.

बाबू वीर कुंवर सिंह वीर ही नहीं महावीर थे : राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री यहां 1857 के नायक वीर कुंवर सिंह की जन्म तिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. बाबू वीर कुंवर सिंह विजयउत्सव समारोह सह वीर कुंवर सिंह की मूर्ति अनावरण केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहरसा के पटेल मैदान में सेना के हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद गृह मंत्री ने कमांडो सुरक्षा व्यवस्था एवं गाड़ियों के काफिले के साथ वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचकर विशाल बाबू वीर कुंवर सिंह की मूर्ति का अनावरण किया. इसके उपरांत पटेल मैदान में आयोजित महति सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह वीर ही नहीं महावीर थे.

सुकमा नक्सली हमला : सीएम नीतीश ने शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना जतायी

आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं वीर कुंवर सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा किवीरकुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में 1857 की क्रांति में जिस प्रकार अंग्रेजों के दांत खट्टे किए. आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं. बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा सहरसा के लोगों को देश के लिए कुर्बान होने वाले योद्धाओं की याद दिलाएगी.

सहरसा जिला के पटेल मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा विधायक नीरज सिंह बब्लू द्वारा किया गया था. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, सांसद चिराग पासवान, विधायक नीरज कुमार बबलू, विधान पार्षद नूतन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह, प्रसून सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version