सहरसा : बीते रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे वाशिंग पिट से प्लेटफॉर्म पर प्लेस के दौरान सहरसा से पटना जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (12567) की एक बोगी अचानक बेपटरी होने के मामले में ट्रैफिक इंचार्ज व लोको पायलट दोषी करार दिये गये हैं. गुरुवार को सहरसा पहुंचे समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि घटना के बाद गठित तीन सदस्यीय टीम ने मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट के आधार पर ट्रैफिक इंचार्ज दिनेश कुमार व लोको पायलट रंजन कुमार थ्री की लापरवाही सामने आयी है. इन लोगों पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, वाशिंग पीट में शंटिंग के दौरान पुरबिया के रैक में धक्का लगा था.
इसके बाद राज्यरानी का बफर व एयर बैग टूट गया था. इस पर किसी का ध्यान नहीं गया था. मालूम हो कि राज्यरानी के बेपटरी की सूचना मिलते ही डीआरएम ने सड़क मार्ग से सहरसा पहुंच मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था. टीम में डीएमइ बीके दास, एएमइ सेफ्टी आरकेपी सिंह, एएइएन दिनेश कुमार शामिल थे.