सहरसा : महिला की फांसी लगा कर हत्या
बेलवाड़ा पंचायत के मटखोरहा टोला की घटना आरोपित पति व घरवाले फरार सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे कनरिया ओपी अध्यक्ष भाई ने पांच लोगों को बनाया नामजद अभियुक्त सिमरी : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत कनरिया ओपी के बेलवाड़ा पंचायत स्थित मटखोरहा टोला में दहेज और अवैध संबंध के खातिर अपनी ही पत्नी की फांसी लगा […]
बेलवाड़ा पंचायत के मटखोरहा टोला की घटना
आरोपित पति व घरवाले फरार
सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे कनरिया ओपी अध्यक्ष
भाई ने पांच लोगों को बनाया नामजद अभियुक्त
सिमरी : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत कनरिया ओपी के बेलवाड़ा पंचायत स्थित मटखोरहा टोला में दहेज और अवैध संबंध के खातिर अपनी ही पत्नी की फांसी लगा कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि खगड़िया जिला अंतर्गत ठाठा निवासी दयानंद यादव की पुत्री अमेरिका देवी (25) का विवाह बेलवाड़ा निवासी राम बहादुर यादव
सहरसा : महिला की…
के पुत्र रणवीर यादव से हुई थी. शादी के कुछ साल बाद दहेज की मांग और अवैध संबंध की वजह से पति-पत्नी के रिश्ते बिगड़ते चले गये. परिणामस्वरूप रणवीर ने परिवार के अन्य सदस्यों के संग मिल कर अमेरिका देवी की बुधवार रात को फांसी लगा कर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद गांव छोड़ कर फरार हो गये. गुरुवार सुबह गांववालों की सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
ओपी को दिये आवेदन में मृतका के भाई विपिन कुमार ने कहा है कि बहन अमेरिका देवी की शादी लगभग छह वर्ष पूर्व मटखोरहा निवासी राम बहादुर यादव के पुत्र रणवीर यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के कुछ साल बाद जुलाई 2015 में ससुरालवालों द्वारा मेरी बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा. इस संबंध में बख्तियारपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया. इसके बाद न्यायालय द्वारा बंध पत्र के द्वारा मेरे बहनोई इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की शर्त पर पत्नी को साथ अपने घर ले गये. इसी बीच मेरे बहनोई का प्रेम प्रसंग व अवैध संबंध हेमा कुमारी के साथ हो गया.
जब से उसके साथ ये संबंध स्थापित हुआ उसके बाद मेरी बहन को नजरअंदाज व प्रताड़ित किया जाने लगा. बहनोई व परिवार वाले रुपये की भी मांग करने लगे. इसका जिक्र मेरी बहन अक्सर करती थी. वहीं बुधवार रात को एक सोची समझी रणनीति के तहत मेरे जीजा रणवीर यादव, भैंसुर राजकुमार यादव, राम बहादुर यादव, सास सीता देवी, प्रेमिका हेमा कुमारी ने मेरी बहन के गले में फांसी लगा कर उसकी हत्या कर दी. वहीं घटना के संबंध में कनरिया ओपी अध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर मटखोरहा पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि फरार आरोपितों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी है.