टाट काट कर घर में घुसे अपराधी ने विकास मित्र को मारी गोली

बेलारी ओपी अंतर्गत रानीपट्टी वार्ड संख्या-12 की घटना दो अपराधियों ने घर में घुस कर दिया घटना को अंजाम कुमारखंड(मधेपुरा) : कुमारखंड थाना के बेलारी ओपी अंतर्गत रानीपट्टी वार्ड संख्या-12 में पंचायत के विकास मित्र को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. बुधवार की रात पंचायत के विकास मित्र संजय ऋषिदेव पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 4:29 AM

बेलारी ओपी अंतर्गत रानीपट्टी वार्ड संख्या-12 की घटना

दो अपराधियों ने घर में घुस कर दिया घटना को अंजाम
कुमारखंड(मधेपुरा) : कुमारखंड थाना के बेलारी ओपी अंतर्गत रानीपट्टी वार्ड संख्या-12 में पंचायत के विकास मित्र को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. बुधवार की रात पंचायत के विकास मित्र संजय ऋषिदेव पत्नी रंजू देवी के साथ घर में सोये हुए थे. रात के करीब दो बजे भूसा घर का टाट काट कर दो अज्ञात अपराधी आंगन में प्रवेश कर घर के दूसरे कमरे में घुसने का प्रयास कर रहे थे. उन लोगों को उनकी पत्नी ने देख लिया और संजय ऋषिदेव को चोरों की जानकारी दी. संजय ऋषिदेव ने लोहे का रॉड लेकर अपराधियों पर हमला शुरू कर दिया. हमले के दौरान एक चोर पुरी तरह जख्मी हो गया. साथी चोर को जख्मी देख दूसरे अपराधी ने संजय ऋषिदेव पर ताबड़तोड़
टाट काट कर…
फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान दो गोलियां उनकी बायीं जांघ में लगी. गोली लगने के बाद वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े व अपराधी पीछे के रास्ते से भागने में सफल हो गये. घायल संजय ऋषिदेव को गोली लगते ही परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जख्मी की सास उर्मिला देवी ने बताया कि वे नाती सोनू कुमार और नतनी कोशी रानी के साथ दरवाजे पर सोयी थी. घटना के बाद खून से लथपथ संजय ऋषिदेव को देख कर शोर मचाया और चोरों को खदेड़ा.
ग्रामीणों द्वारा सुबह में ओपी अध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की तहकीकात कर जख्मी को सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. सदर अस्पताल में गोली निकाल दिया गया है. चिकित्सक के अनुसार जख्मी की हालत अब खतरे से बाहर है. समाचार लिखे जाने तक वह बेहोश थे. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि जख्मी को इलाज के लिए भेजा गया है. होश में आने पर फर्द ब्यान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version