17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इतनी गोली मारूंगा कि पहचानना भी मुश्किल हो जायेगा

सिमरी(सहरसा) : सहरसा जिले के बनमा इटहरी प्रखंड के अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद को उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बख्तियारपुर थाने को दिये आवेदन में सीओ रणधीर प्रसाद ने कहा है कि मेरे सरकारी मोबाइल नंबर 8544412837 पर एक मई को शाम […]

सिमरी(सहरसा) : सहरसा जिले के बनमा इटहरी प्रखंड के अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद को उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बख्तियारपुर थाने को दिये आवेदन में सीओ रणधीर प्रसाद ने कहा है कि मेरे सरकारी मोबाइल नंबर 8544412837 पर एक मई को शाम 7.29 बजे मोबाइल नंबर 7545029481 से फोन आया. फोन करनेवाले कहा कि अवधेश कुमार बोल रहा हूं. इसके बाद नेटवर्क की समस्या के कारण आवाज नहीं आने लगी.

उसी नंबर पर 7.32 बजे फोन किया और पूछा कि किस लिए फोन किये थे. इस पर सामनेवाले ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि मैं अवधेश यादव पिता – रामजी यादव खुरासन से बोल रहा हूं. तुमने मेरा दाखिल-खारिज अस्वीकृत कर दिया है. गांव के मुखिया और गिरीश यादव के कहने पर दाखिल-खारिज अस्वीकृत कर दिया है.

तुम हमको नहीं पहचानता है. इतनी गोलियां मारूंगा की पहचानना भी मुश्किल हो जायेगा. तुम बाइक से अकेले चलते हो. तुमको गोली मारना मेरे लिए एकदम आसान काम है. मेरे डर से जब खुरासन गांव के दबंग लोग मेरे सामने बोलने से डरते हैं तो तुम किस खेत की मूली हो. तुम मरने के लिए तैयार रहना. इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है, प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें