सहरसा : चार सहेलियां डूबीं, एक की मौत

सिमरी : सलखुआ थाना अंतर्गत चिड़ैया ओपी के चानन गांव में कोसी नदी में कपड़ा धोने के दौरान चार बच्ची नदी में डूब गयीं. इसमें से तीन लड़कियों को ग्रामीणों की सहायता से बचाया गया. वहीं एक बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सुबह तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:42 AM

सिमरी : सलखुआ थाना अंतर्गत चिड़ैया ओपी के चानन गांव में कोसी नदी में कपड़ा धोने के दौरान चार बच्ची नदी में डूब गयीं. इसमें से तीन लड़कियों को ग्रामीणों की सहायता से बचाया गया. वहीं एक बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सुबह तीन सहेलियों के संग चानन पंचायत के सहुरिया निवासी अमोल महतो की तेरह वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी गांव से चानन धार कपड़ा धोने गयी थी. कपड़ा धोने के दौरान पूनम कुमारी के संग चारों साहेलियां नदी की तेज धार में बहने लगी.

चारों सहेलियों को बहते देख आनन-फानन में खेत में काम कर रहे लोगों ने तीन सहेलियों को किसी तरह डूबने से बचा लिया, लेकिन तब तक नदी की तेज धार में पूनम कुमारी बह गयी. उसके शव को ग्रामीणों के सहयोग से लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. मृतका के पिता अमोल महतो ने बताया कि पूनम कुमारी चौथी कक्षा में पढ़ती थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के संबंध में चिड़ैया ओपी अध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

चिड़ैया ओपी के चानन गांव की घटना
ग्रामीणों ने तीन लड़कियों को बचाया

Next Article

Exit mobile version