महादलितों ने दबंगों पर लगाया मारपीट व अभद्रता का आरोप
गौरीडीह महादलित टोले के महादलितों ने गुरुवार को थाना के सामने प्रदर्शन किया. सिमरी : सलखुआ थाना अंतर्गत गौरीडीह महादलित टोले में बुधवार की रात और गुरुवार सुबह दबंगों ने हथियार का भय दिखाकर महादलित परिवार के साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद गुरुवार सुबह पीड़ित महादलितों […]
गौरीडीह महादलित टोले के महादलितों ने गुरुवार को थाना के सामने प्रदर्शन किया.
सिमरी : सलखुआ थाना अंतर्गत गौरीडीह महादलित टोले में बुधवार की रात और गुरुवार सुबह दबंगों ने हथियार का भय दिखाकर महादलित परिवार के साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद गुरुवार सुबह पीड़ित महादलितों ने सलखुआ थाना पहुंच कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन पर सुस्ती बरतने का आरोप लगाया. थाना को दिये आवेदन में पीड़ित महादलित रामबालक सादा ने कहा है कि मैं बुधवार रात सपरिवार खाना खा कर आंगन में बैठा था कि अचानक हरबे हथियार से लैस होकर रघुनंदन यादव, विदुर यादव, बुदेश्वर यादव, बबलू यादव, श्रवण यादव, राजेश यादव, मुकेश यदाव,
अशोक यादव, जवाहर यादव, कुलदीप यादव व अन्य ने आंगन में घुस कर मुझे गंदी गालियां दी. यहां तक कि आंगन में बैठी महिलाओं को भी उक्त व्यक्ति ने गंदी-गंदी गालियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. उसके बाद जान मारने की नीयत से हाथ, बदन पकड़ कर मकई खेत में ले जाने लगा और सभी मिलकर अपना हथियार मेरे और मेरे परिवार पर तान दिया. फिर उक्त व्यक्ति ने बेरहमी से सभी के साथ पिटाई की. इसके बाद धमकी दिया कि केस करने पर जान से मार देंगे. गुरुवार की सुबह में भी घर में घुस कर मारपीट किया. इस संबंध में सलखुआ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्य नारायण प्रसाद यादव ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल जारी है.