Loading election data...

रात में किया निकाह, सुबह दे दिया तलाक, पढ़ें कहां का है मामला

सहरसा : जहां एक ओर देश में तीन तलाक चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं रिश्ते में विश्वास की कमी के कारण जिंदगी भर का सफर शुरू होने से पहले मात्र चंद घंटे में टूट रहा है. सुनने में यह कुछ अटपटा जरूर लगा होगा, लेकिन यह सच है. शहर के बस्ती मोहल्ले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 6:48 AM

सहरसा : जहां एक ओर देश में तीन तलाक चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं रिश्ते में विश्वास की कमी के कारण जिंदगी भर का सफर शुरू होने से पहले मात्र चंद घंटे में टूट रहा है. सुनने में यह कुछ अटपटा जरूर लगा होगा, लेकिन यह सच है. शहर के बस्ती मोहल्ले में शुक्रवार को एक पिता ने अपनी पुत्री की डोली उठाने की तैयारी की थी.

भागलपुर के नवगछिया से दुल्हा मो इकबाल के साथ बरात शादी के लिए पहुंची. मुसलिम रीति रिवाज से शादी हुई. बराती व शराती पक्ष के लोग शादी के जश्न में डूबे थे. अचानक वर पक्ष व वधू पक्ष में बकझक शुरू हो गयी. वर के बारे में जैसा बताया गया, वैसा नहीं था. इसी बात से तकरार होने लगा. मामला बातों तक ही नहीं रुका, धीरे-धीरे बात तलाक तक पहुंच गयी और चंद घंटे पूर्व एक दूजे के बने वर वधू के बीच रिश्ता टूट गया. वर ने वधू को तलाक देकर सारे रिश्ते को तोड़ दिया.

कई महीनों से शादी के लिए हुई तैयारी चंद मिनटों में समाप्त हो गयी. मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने सूचना मिलते ही वधू पक्ष के घर पहुंच मामले की तहकीकात की. इसी दौरान समाज के लोगों ने मामले आपस में निबटाने व नहीं निबटाने पर प्रशासन की मदद लेने की बात कह दोनों पक्षों को शांत कराया.

वधू पक्ष ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

तलाक के बाद वधू पक्ष के लोगों ने समाज के बीच वर पक्ष पर धोखाधाड़ी करने का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि शादी से पूर्व अगुवा व वर के परिजनों ने लड़का व परिवार के बारे में जो कहा था, बात उसके उलट निकली. इस बात की चर्चा के दौरान जब वधू पक्ष ने विरोध किया तो वर ने तलाक दे दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए समाज ने वर पक्ष को मुसलिम रीति रिवाज के अनुसार तलाक के बाद की प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया. इसके बाद अगुवा को वर पक्ष से मिल कर सभी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. दोनों पक्षों में तकरार के बाद आधी बरात वापस लौट गयी और आधा अगुवा के घर पर चले गये. जानकारी के अनुसार वर पक्ष के लोग शाम तक वापस लौटेंगे. उसके बाद मुसलिम रीति रिवाज के तहत तलाक की सभी रस्म पूरी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version