बिहार : सहरसा में छापेमारी के दौरान जब्त देशी-विदेशी शराब को किया गया नष्ट
सहरसा : बिहार के सहरसा में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को उत्पाद विभाग द्वारा सरकार के द्वारा लागू किये गये शराबबंदी के बाद बीते वर्ष के अप्रैल माह से मार्च माह तक छापेमारी के दौरान पकड़ाये देशी शराब, विदेशी शराब, चुलाई शराब, जावा, महुआ फूल, बीयर, ताड़ी, भांग व गांजा को न्यू कॉलोनी […]
सहरसा : बिहार के सहरसा में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को उत्पाद विभाग द्वारा सरकार के द्वारा लागू किये गये शराबबंदी के बाद बीते वर्ष के अप्रैल माह से मार्च माह तक छापेमारी के दौरान पकड़ाये देशी शराब, विदेशी शराब, चुलाई शराब, जावा, महुआ फूल, बीयर, ताड़ी, भांग व गांजा को न्यू कॉलोनी स्थित बैरक में नष्ट किया गया. उत्पाद अधीक्षक रजनीश के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के अधिकारी व जवानों ने सभी विदेशी शराब की बोतल को फोड़कर, देशी शराब पर वाहन चलवाकर व गांजा-भांग को आग के हवाले कर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया.
उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि पूरे बिहार में पकड़ाये शराब को नष्ट किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर लगभग 278 लीटर अवैध विदेशी शराब, लगभग आठ लीटर बीयर, लगभग एक हजार लीटर देशी शराब, पांच सौ 37 लीटर अवैध चुलाय शराब, 15 किलो महुआ फूल, लगभग 388 लीटर ताड़ी, साढ़े चार किलो गांजा सहित अन्य को नष्ट किया गया है.
करवायी गयी वीडियोग्राफी
न्यू कॉलोनी के बैरक परिसर में बुधवार को सभी शराब व अन्य नशीली पदार्थ को रखा गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त वीडियोग्राफर द्वारा पूरे मामले की वीडियोग्राफी की गयी. अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को दी जायेगी. अभियान को सफल बनाने में उत्पाद निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह सहित महिला व पुरूष जवान शामिल थे.
कई थाना में बांकी हैं कार्रवाई
उन्होंने बताया कि नष्ट किये गये के अलावे जिले के कई थाना में उत्पाद विभाग द्वारा की गयी छापेमारी में नष्ट किये गये शराब के अलावे भी देशी, विदेशी व बीयर सहित अन्य सामान रखा हुआ है. बिहरा थाना व बैजनाथपुर शिविर में भी सैकड़ों लीटर शराब रखा हुआ है. उसे भी जल्द ही नष्ट किया जायेगा.
शराबबंदी से पूर्व दुकान की स्थिति
देशी – 28
विदेशी – 28
कंपोजिट शराब दुकान- 37
प्रतिमाह बिक्री का आंकड़ा
देशी – 1 लाख 26 हजार 978 एलपीएल
विदेशी – 75 हजार 786 एलपीएल
बीयर- 87 हजार 908 एलपीएल
आंकड़ा
माह छापेमारी गिरफ्तारी अवैध देशी शराब अवैध विदेशी शराब अवैध बीयर ताड़ी भांग गांजा
अप्रैल 190 12 959.200 ली 317.700 ली 19.080 ली 00 00 00
मई 258 28 25 ली 0.360 ली 00 353.5 ली 00 00
जून 192 29 12 ली 00 00 12 ली 00 0.250 किलो
जुलाई 172 24 10 ली 34 ली 00 14 ली 425 किलो 1.8 किलो
अगस्त 194 29 00 81.810 ली 00 4 ली 00 2.625 किलो
सितंबर 195 29 00 293.490 ली 00 5 ली 00 00
अक्तुबर 200 27 00 103.170 ली 00 00 00 00
नवम्बर 184 28 00 36 ली 00 00 00 00
दिसंबर 275 28 00 00 00 00 00 00
जनवरी 215 28 00 2.055 ली 00 00 00 00
फरवरी 189 29 00 00 00 00 0.25 किलो 00
मार्च 300 29 00 5.040 ली 00 00 00 0.050 किलो
84 बोतल शराब धराया
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर सदर थानाध्यक्ष भाई भरत के नेतत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात एक टैंपों से सात बैग में 84 बोतल शराब ले जा रहे टैंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया गया है. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि ट्रेन के माध्यम से शराब आती है.
एक करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर
मंगलवार को सूचना मिली कि जनसेवा एक्सप्रेस से सात बैग में हरियाणा निर्मित शराब लायी जा रही है. सूचना पर चांदनी चौक पर जाल बिछाया गया. कारोबारी टैंपों से शराब लेकर जा रहा था. जांच के दौरान शराब पकड़ा गया. टैंपों चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं टैंपों पर सवार दो युवक को भी हिरासत में लिया गया है. जो खुद को यात्री बता रहा है. दोनों युवकों से पूछताछ व चरित्र की जानकारी ली जा रही है.