सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गंगजला में चोरों ने भांजा की शादी में भाग लेने बिहारशरीफ गये गृहस्वामी सनंदन वर्मा के घर की कुंडी तोड़ घर में रखे लगभग पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि बीते पांच मई को शादी में भाग लेने सपरिवार गये थे. घर में ताला लगा हुआ था.
चोरों ने घर के तीन शयन कक्ष व पूजा कमरे की कुंडी तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि चोरों ने ड्राइंग रूम से 35 ग्राम का दो सोने का चेन, चार सौ ग्राम के दो पायल, 40 ग्राम के दो सोने के कंगन, दूसरे कमरे से 29 ग्राम का सोने का एक नेकलेस, 22 ग्राम के पांच सोने की अंगूठी, 16 ग्राम के पांच सोने की कानबाली, तीसरे कमरे से साढ़े तीन सौ ग्राम का चांदी का कटोरा, नौ ग्राम की सोने की दो अंगूठी, पूजा घर से साढ़े चार सौ ग्राम चांदी का शिव, पार्वती, गणेश की मूर्ति, गणेश लक्ष्मी की पीतल की मूर्ति, सरस्वती की मूर्ति की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी भी सूचना मिलने पर सहरसा पहुंच गये.