कार-ऑटो में टक्कर, छह घायल, तीन गंभीर
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के समीप एक वैगन आर वाहन व ऑटो वाहन के आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ऑटो में सवार लोग सहरसा से बरियाही की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही वैगन आर वाहन एक ठेला […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के समीप एक वैगन आर वाहन व ऑटो वाहन के आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ऑटो में सवार लोग सहरसा से बरियाही की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही वैगन आर वाहन एक ठेला चालक को बचाने के चक्कर में ऑटो को धक्का मार कर भाग गया.
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में राम खेलावन तांती, बरियाही की सीमा देवी, बसंतपुर निवासी तेंदुल देवी, चंदर देवी, सोनपुरा निवासी सुशील कुमार सिंह, बरियाही निवासी मिथुन कुमार शामिल है.