शराब पीकर हंगामा, युवक गिरफ्तार

सत्तरकटैया : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद सरेआम शराब पीकर हुड़दंग मचाते एक युवक को पकड़ा गया. नंदलाली निवासी ललन राम को बिहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक नशे की हालत में लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 5:06 AM

सत्तरकटैया : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद सरेआम शराब पीकर हुड़दंग मचाते एक युवक को पकड़ा गया. नंदलाली निवासी ललन राम को बिहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक नशे की हालत में लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था. सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दी गयी. जिस पर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

तीन लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार
सोनवर्षाराज. बसनही थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात झिटकिया नहर स्थित पुल के पास तीन लीटर महुआ देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष पवन पासवान ने बताया कि बीती रात झिटकिया नहर स्थित पुल पर से बलैठा निवासी महेंद्र सहनी को तीन लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जिला न्यायालय के सुपुर्द किया.

Next Article

Exit mobile version