पांच लीटर शराब के साथ एक धराया

शराब की भट्ठी को भी किया ध्वस्त सत्तरकटैया : उत्पाद विभाग व बिहरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बरहसैर पंचायत के कुम्हरा घाट बलियासपट्टी टोला से पांच लीटर देसी शराब के साथ एक विक्रेता को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बलियासपट्टी टोला में दीपनारायण किस्कू देसी शराब बनाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 5:07 AM

शराब की भट्ठी को भी किया ध्वस्त

सत्तरकटैया : उत्पाद विभाग व बिहरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बरहसैर पंचायत के कुम्हरा घाट बलियासपट्टी टोला से पांच लीटर देसी शराब के साथ एक विक्रेता को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बलियासपट्टी टोला में दीपनारायण किस्कू देसी शराब बनाकर बेचने का काम करता है. इसी जानकारी पर उत्पाद विभाग के निरीक्षक वीरेंद्र सिंह व अनि प्रभुनाथ सिंह तथा थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की.
जिसमें पांच लीटर देशी शराब के साथ विक्रेता को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान विक्रेता शराब बना रहा था. पुलिस ने शराब बनाने वाली भट्ठी को भी नष्ट कर दिया. मालूम हो कि इससे पूर्व भी कई जगह से देशी व विदेशी शराब पीते व बेचते व्यवसायियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस शराब बनाने, रखने, बेचने व पीने वालों पर सख्ती से नजर रख रही है. जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र में कई बार शराब व शराबी पकड़े गये हैं. लेकिन शराब के प्रति जागरूकता की कमी के कारण खासकर अनुसूचित जनजातियों के लोगों में अभी भी देसी शराब बनाकर पीने की प्रथा चलती आ रही है. गिरफ्तार विक्रेता को उत्पाद विभाग की टीम सहरसा ले गयी.

Next Article

Exit mobile version