जिले से बूथ तक पार्टी का करें विस्तार
भाजपा की क्षेत्रीय बैठक. सहरसा में संगठन की मजबूती पर बोले सांसद अश्विनी कुमार चौबे सोमवार को डीबी रोड स्थित रैनबो रिसोर्ट परिसर में भाजपा का चार जिले के कार्यकर्ताओं की क्षेत्रीय बैठक हुई. बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे सहित मौजूद अतिथियों ने झंडोत्तोलन व दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की. सहरसा : […]
भाजपा की क्षेत्रीय बैठक. सहरसा में संगठन की मजबूती पर बोले सांसद अश्विनी कुमार चौबे
सोमवार को डीबी रोड स्थित रैनबो रिसोर्ट परिसर में भाजपा का चार जिले के कार्यकर्ताओं की क्षेत्रीय बैठक हुई. बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे सहित मौजूद अतिथियों ने झंडोत्तोलन व दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की.
सहरसा : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह वर्ष के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार को लेकर लगातार प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर भाजपा की बैठकों का दौर जारी है. सोमवार को डीबी रोड स्थित रैनबो रिसोर्ट परिसर में भाजपा का चार जिले के कार्यकर्ताओं की क्षेत्रीय बैठक आयोजित की गयी.
पार्टी जिलाध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में क्षेत्रीय बैठक की शुरुआत बक्सर के सांसद व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सहित मौजूद अतिथियों के हाथों झंडोत्तोलन व दीप प्रज्वलित के साथ हुई. मुख्य अतिथि सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर पार्टी ने संगठन की मजबूती के लिए कुछ मुख्य लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसके तहत जिला से लेकर बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार में पार्टी के हर कार्यकर्ता, सांसद, विधायक व नेता को संगठन के लिए अपनी सेवा कार्य देनी है.
ताकि संगठन में हर भाजपा कार्यकर्ता की भागेदारी सुनिश्चित कर बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार कर पार्टी व कार्यकर्ता को मजबूत बनाया जा सके. इसके लिए पूरे साल में जिला से लेकर बूथ तक विभिन्न कार्यक्रम भी पहले से तय होने की बात कही गयी. पार्टी की क्षेत्रीय बैठक में सहरसा, सुपौल, मधेपुरा व खगड़िया जिले के जिलाध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष तक मौजूद थे. जिन्होंने अपने जिला के संगठन के विस्तार की चर्चा से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी की पहुंच व मजबूती पर संगठन के प्रदेश पदाधिकारी के समक्ष अपने अपने जिला की रूपरेखा प्रस्तुत की. बैठक के दौरान भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन, संजीव झा, किशोर कुमार मुन्ना ने भी बूथ तक पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संगठन में कार्यकर्ताओं की अहमियत को समझ नरेंद्र मोदी के विचारों से हर लोगों को बूथ स्तर तक पार्टी से जोड़ने पर बल दिया.
मौके पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रामनरेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ रविंद्र चरण यादव, मधेपुरा जिलाध्यक्ष स्वदेश यादव, सुपौल अध्यक्ष रामकुमार राय, खगड़िया अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद मिश्रा ने भी क्षेत्रीय बैठक की सार्थकता पर संगठन के विस्तार पर विचार व्यक्त किये. बैठक को सफल बनाने में पूर्व जिलाध्यक्ष शालिग्राम देव, भाजपा नेत्री लाजवंती झा, रामसुंदर साहा, संजय वशिष्ठ, हीरेंद्र मिश्र हीरा, मनोज यादव, अमीर राम, शशिशेखर झा सम्राट, प्रो गौतम कुमार, विजय बसंत, केदार नाथ गुप्ता, अंजन मिश्रा, पंकज ठाकुर, रमेश शर्मा, कुश मोदी, सिद्धार्थ सिंह, संजीव कुमार सिंह मुन्ना का सराहनीय योगदान रहा.