आंधी-पानी ने मचायी तबाही
आपदा. सोनवर्षा के तीन पंचायत तूफान में हुए बुरी तरह प्रभावित आंधी व पानी ने किसानों की कमर तोड़ दी. दर्जनों मिट्टी के घर धराशायी हो गये. इस दौरान एक व्यक्ति भी घायल हो गया. सोनवर्षाराज : बीते रविवार रात की आंधी पानी ने क्षेत्र के दो तीन पंचायतों में तबाही मचायी है. विशेष कर […]
आपदा. सोनवर्षा के तीन पंचायत तूफान में हुए बुरी तरह प्रभावित
आंधी व पानी ने किसानों की कमर तोड़ दी. दर्जनों मिट्टी के घर धराशायी हो गये. इस दौरान एक व्यक्ति भी घायल हो गया.
सोनवर्षाराज : बीते रविवार रात की आंधी पानी ने क्षेत्र के दो तीन पंचायतों में तबाही मचायी है. विशेष कर बसनही थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर, सहशौल पंचायत के कई टोला में दर्जनों घर धराशायी हो गये. साथ ही दो बकरी के मरने तथा एक व्यक्ति व एक गाय के भी घायल होने की सूचना मिली है.
रघुनाथपुर पंचायत के मुकुंदनगर, मक्कर्री, सहशौल के वार्ड नंबर एक में दर्जनों लोगों के बांस खड़ व कच्चे ईंट चदरे का घर धराशायी हो गया तथा मक्कर्री गांव निवासी मो कबीर सिर पर चदरे से बंधा ईंट गिरने से घायल हो गया. वहीं सिकंदर मंडल की दो बकरियों की मौत आंधी में उड़े चदरे की छत की चपेट में आने से हो गयी. साथ ही कई एकड़ में लगे फरवरी में लगाये गये मक्का की फसल जमीन से जा लगी. मुकुंदनगर के कलर सादा, टुनो सादा, सलिंदर सादा, अनूप मुखिया, पिरो सादा, निगुन सादा, वितरण शर्मा, मदन मंडल, अकल मंडल, सीताराम मंडल, रामदेव मंडल, जवाहर शर्मा, जगरुप मंडल, लक्ष्मण शर्मा, देवल शर्मा, संजय शर्मा, पंडित शर्मा तथा मक्कर्री के राजोचित मंडल के कच्चे मकान गिर गये.
राजस्व कर्मचारी ने किया क्षति का आकलन
वहीं सहशौल निवासी राघवेंद्र सिंह के आम बगीचे में लगे लगभग आधा दर्जन आम से लदे वृक्ष तथा कई अन्य लोगों के कदम्ब के विशाल पेड़ धरातल पर जा गिरा. घटना की सूचना पर सोनबरसा के सीओ द्वारा भेजे गये राजस्व कर्मचारी सतीश यादव द्वारा मंगलवार को संबंधित गांव पहुंचकर वास्तविक क्षति का आकलन किया जा रहा है. मंगलवार को मुखिया शिवेंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी सियाचरण मंडल तथा पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया.