झोला से दस हजार व मोबाइल की चोरी
सहरसा : शहर के दहलान चौक स्थित एक कपड़े की दुकान में खरीदारी करने पहुंची कहरा निवासी रेखा कुमारी के झोला काट कर दस हजार नकदी व तीन मोबाइल की चोरी हो गयी. पीड़िता ने मामले की जानकारी थाना पहुंच थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर सदर थानाध्यक्ष के निर्देश पर सअनि आरके ठाकुर व अवध […]
सहरसा : शहर के दहलान चौक स्थित एक कपड़े की दुकान में खरीदारी करने पहुंची कहरा निवासी रेखा कुमारी के झोला काट कर दस हजार नकदी व तीन मोबाइल की चोरी हो गयी. पीड़िता ने मामले की जानकारी थाना पहुंच थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर सदर थानाध्यक्ष के निर्देश पर सअनि आरके ठाकुर व अवध यादव दुकान पहुंच मामले की छानबीन की.