मारपीट से नहीं मरी, तो हाथ डाल खींच लिया आंत

विधवा गैंगरेप व हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन तीन को किया गिरफ्तार, लूटपाट था उद्देश्य, पहचान छुपाने के लिए कर दी हत्या मृतका का लूटा गया मोबाइल बना अपराधियों तक पहुंचने का जरिया सिमरी : सलखुआ थाना अंतर्गत बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र सरबैला पंचायत स्थित रंगिनिया बहियार में बीते 10 मई की शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 5:17 AM

विधवा गैंगरेप व हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

तीन को किया गिरफ्तार, लूटपाट था उद्देश्य, पहचान छुपाने के लिए कर दी हत्या
मृतका का लूटा गया मोबाइल बना अपराधियों तक पहुंचने का जरिया
सिमरी : सलखुआ थाना अंतर्गत बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र सरबैला पंचायत स्थित रंगिनिया बहियार में बीते 10 मई की शाम अपने ससुराल से मायके जा रही एक 35 वर्षीय महिला के निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित मुंदीचक का दुर्गा कुमार पासवान व श्रवण कुमार यादव, अौर सरबेला का दुलारचंद शर्मा है. बुधवार को सर्किल इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय ने आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि तीनों आरोपित ने उक्त महिला के साथ लूटपाट की नीयत से रात्रि में सड़क से उस समय जबरन उठा लिया,
जब वह महिला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खम्हौती गांव से अॉटो पकड़ कर तेलियाहाट बाजार आयी. वहां से देर शाम पैदल अपने मायके मुंदीचक गांव जा रही थी कि रंगिनिया बहियार के समीप जबरन उक्त महिला को पकड़ पहले सुनसान मकई खेत में ले गया. उसके बाद उसके साथ लूटपाट की. फिर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रेप की पुष्टि होगी. उन्होंने बताया कि उनका मकसद लूटपाट था. लेकिन जब उनलोगों ने महिला के साथ रेप कर दिया तो अपनी पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसके साथ जम कर मारपीट कर मौत की घाट सुलाना चाहा. लेकिन जब महिला नहीं मरी ,तो उसके प्राइवेट पार्ट में हाथ डाल आंत खींच लिया. इंस्पेक्टर राय ने बताया कि हत्याकांड एक चुनौती थी. पुलिस ने महिला से लूटी गयी मोबाइल को सूत्र बना इस कांड का उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की है. ज्ञात हो कि बीते 11 मई को बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के सरबैला पंचायत स्थित रंगिनिया बहियार में मकई खेत में एक महिला का शव मिला था. शव की पहचान खम्हौती गांव निवासी स्व दिनेश यादव की पत्नी के रूप में हुई. जो अपने ससुराल से मायके मुंदीचक गांव जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में महिला को अपराधियों द्वारा जबरन उठा लिया गया था. प्रेस वार्ता में बनमा इटहरी ओपीअध्यक्ष जितेंद्र सहनी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version