बीइओ के शाखा प्रबंधक सहित दो पर लगाया गबन का आरोप
सहरसा : सौरबाजार थाना क्षेत्र के बखरी निवासी सुधीर कुमार ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक व एक खाताधारी राजेश झा पर खाता से 45 हजार रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. दिये आवेदन में पीड़ित खाताधारी ने कहा कि उसका बचत खाता संख्या 447010100020890 है. बीते 29 […]
सहरसा : सौरबाजार थाना क्षेत्र के बखरी निवासी सुधीर कुमार ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक व एक खाताधारी राजेश झा पर खाता से 45 हजार रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. दिये आवेदन में पीड़ित खाताधारी ने कहा कि उसका बचत खाता संख्या 447010100020890 है. बीते 29 मार्च को शाखा प्रबंधक षड्यंत्र कर राजेश झा के खाते में स्थानांतरित कर रुपये की निकासी कर दोनों ने गबन कर लिया. बीते 24 अप्रैल को जब अपने पासबुक अप टू डेट करवाया,
तब मुझे सारी बातों की जानकारी मिली. जिसके बाद उसने शाखा प्रबंधक को एक आवेदन दिया तो शाखा प्रबंधक रुपये वापस दिलाने के नाम पर टालमटोल करते आ रहे हैं. पीड़ित ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर दोनों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित ने कहा कि वह कई महीनों से बैंक का चक्कर लगाते लगाते थक गया है. बेटी की शादी के लिए पैसा रखे थे. अब शादी भी तय हो गयी है, कुछ कर नहीं पा रहे हैं.