20 बोतल शराब जब्त पांच जुआरी गिरफ्तार
25 सेट ताश भी किया गया जब्त सदर थाना पुलिस ने पंचवटी में छापेमारी कर की कार्रवाई सहरसा : सदर थाना पुलिस ने पंचवटी चौक स्थित लेल्हू यादव के मकान में बुधवार को छापेमारी कर बीस बोतल शराब, पचास हजार से अधिक नकदी व 25 सेट ताश के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. […]
25 सेट ताश भी किया गया जब्त
सदर थाना पुलिस ने पंचवटी में छापेमारी कर की कार्रवाई
सहरसा : सदर थाना पुलिस ने पंचवटी चौक स्थित लेल्हू यादव के मकान में बुधवार को छापेमारी कर बीस बोतल शराब, पचास हजार से अधिक नकदी व 25 सेट ताश के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पंचवटी चौक स्थित एक घर में जुआ व शराब चल रहा है.
सूचना पर जब उस घर में छापेमारी की गयी तो चांदनी चौक निवासी मोहन कुमार, गंगजला निवासी राजन कुमार, मो फिरोज, मो नदीम आलम, योगेश कुमार को जुआ खेलते पकड़ा. जांच के दौरान मंटू भगत के पास से दो हजार का 12 नोट व ताश पर लगे 48 सौ दस रुपये सहित 25 सेट ताश बरामद किया गया. वहीं कमरे में रखे गोदरेज से 180 एमएल के पांच, 375 एमएल के चार, 750 एमएल का एक बोतल शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि सभी पर सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस को चकमा देने का प्रयास : सभी आरोपियों को हिरासत में थाना लाने के बाद उसे हाजत में बंद किया जा रहा था कि इसी दौरान गंगजला निवासी मो फिरोज ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया. जिसे सदर थाना के सअनि अवनीश कुंवर व जितेंद्र पांडेय ने काफी मशक्कत के बाद सुपर बाजार से गिरफ्तार किया.
नशे की हालत में पांच धराये : सदर थाना पुलिस ने हकपाड़ा चौक पर नशे की हालत में हंगामा करते पांच व्यक्ति बैजनाथपट्टी निवासी उमेश यादव, मुरबल्ला बिहरा निवासी सिकंदर शर्मा, रामचंद्र शर्मा, शंभु शर्मा, आरण निवासी चंदेश्वरी यादव को बुधवार की देर रात हिरासत में लिया.