छह पुलिसकर्मी जख्मी, फायरिंग

चुनाव. रूपनगरा बूथ पर हुआ पथराव सहरसा के वार्ड 40 के रूपनगर बूथ पर बैलेट यूनिट को तोड़ने का प्रयास किया गया. एक प्रत्याशी के समर्थकों ने उसे दूसरे प्रत्याशी विशेष के घर के पीछे फेंक दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी. मामले में 17 लोगों को हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 5:15 AM

चुनाव. रूपनगरा बूथ पर हुआ पथराव

सहरसा के वार्ड 40 के रूपनगर बूथ पर बैलेट यूनिट को तोड़ने का प्रयास किया गया. एक प्रत्याशी के समर्थकों ने उसे दूसरे प्रत्याशी विशेष के घर के पीछे फेंक दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी. मामले में 17 लोगों को हिरासत में लिया गया.
सहरसा : नगर निकाय चुनाव के क्रम में वार्ड नंबर 40 के रूपनगरा स्थित बूथ पर उपद्रवियों द्वारा किये गये पथराव में छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. इनमें से एक की स्थिति गंभीर है.
उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जबकि वोटिंग को बाधा पहुंचाने के लिए बैलेट यूनिट को भी तोड़ने का प्रयास किया. पुलिस प्रशासन ने मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए हवाई फायर भी करनी पड़ी. जबकि 17 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. मध्य विद्यालय में बनाये गए बूथ नंबर एक व दो पर शांतिपूर्वक मतदान शुरू हुआ. थोड़ी ही देर के बाद असामाजिक तत्वों ने मतदान बाधित करने का प्रयास किया. एकतरफा वोट डाले जाने की अफवाह पर प्रत्याशी विशेष के समर्थकों ने बूथ पर पहुंच जम कर हंगामा किया.
उपद्रवियों ने पीठासीन सहित मतदान पदाधिकारियों से उलझते बैलेट यूनिट तोड़ने का प्रयास किया. सफल नहीं होने पर वे तार नोंच कर बीयू लेकर भाग गये और प्रत्याशी विशेष के घर के पीछे फेंक दिया. हंगामे की खबर मिलते ही वहां एसडीपीओ के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल लेकर पहुंचे. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर जम कर पथराव किया.
जिसमें आधा दर्जन जवान जख्मी हो गये. स्थिति नियंत्रण के लिए पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में ले लिया है. एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने बताया कि असामाजिक तत्वों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस की ओर से एक फायरिंग की गयी. क्षतिग्रस्त व फेंक दिये गये बैलेट यूनिट को पुलिस ने ससमय बरामद कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version