39 घरों में खुशी, 212 मायूस

नगर निकाय चुनाव परिणाम. खूब उड़े गुलाल, हुई आतिशबाजी मंगलवार को निर्धारित समय पर निकाय चुनाव की मतगणना पूरी हुई. विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों में जीत की घोषणा के साथ ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लोगों ने अबीर-गुलाल उड़ाये. सहरसा : नगर परिषद चुनाव परिणाम को लेकर मंगलवार की सुबह से ही वार्डवासियों सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 4:14 AM

नगर निकाय चुनाव परिणाम. खूब उड़े गुलाल, हुई आतिशबाजी

मंगलवार को निर्धारित समय पर निकाय चुनाव की मतगणना पूरी हुई. विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों में जीत की घोषणा के साथ ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लोगों ने अबीर-गुलाल उड़ाये.
सहरसा : नगर परिषद चुनाव परिणाम को लेकर मंगलवार की सुबह से ही वार्डवासियों सहित प्रत्याशी दिल थामे बैठे थे. सुबह आठ बजे अपने निर्धारित समय पर मतगणना का कार्य प्रारंभ हो गया. आधे घंटे के अंदर ही परिणाम आना प्रारंभ भी हो गया. मतगणना की जानकारी के लिए जिला स्कूल के मैदान पर प्रत्याशी व उनके समर्थकों का तांता लगा रहा. परिणाम की घोषणा होते ही विजेता प्रत्याशियों को उत्साह जहां चरम पर होता था. वहीं पराजित प्रत्याशी व उनके समर्थक चुपके से निकल लेते दिखे.
मतगणना केंद्र के बाहर खूब उड़े अबीर-गुलाल: सुबह 8.30 बजे से ही नगर परिषद मतगणना का परिणाम आना शुरू हो गया. परिणाम की घोषणा होते ही प्रत्याशी समर्थक अबीर-गुलाल लगा अपने खुशी का इजहार करते रहे व अपने विजेता प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया. उत्साह में समर्थक प्रमाण-पत्र के लिए प्रत्याशी के मतगणना केंद्र पहुंचने की कोशिस करते रहे. लेकिन तैनात सुरक्षा बल उन्हें निर्धारित सीमा के बाहर ही रखा.
मतगणना केंद्र के अंदर रही पूरी शांति: मतगणना केंद्र के अंदर सिर्फ मतगणना कर्मियों व प्रतिनियुक्त अधिकारियों को ही प्रवेश दिया गया. मीडिया कर्मियों के लिए केंद्र के बाहर पंडाल लगाये गये थे व ध्वनि विस्तारक यंत्र से जानकारी के साथ घोषित परिणामों की परची बाहर में लगाये जा रहे थे. मतगणना केंद्र में पूरी शांति बनी रही. मतगणना की समाप्ति की निर्धारित समय सीमा 12 बजे तक सभी 39 वार्डों के परिणाम की घोषणा कर दी गयी व सभी विजेता प्रत्याशियों को भी प्रमाण-पत्र सौंप दिया गया.
वार्डों में विजेता प्रत्याशियों के घर खूब छूटे पटाखे: नगर परिषद के लगभग सभी वार्डों में विजेता प्रत्याशियों के घर पर समर्थकों ने खूब पटाखे छोड़े व अबीर गुलाल लगाया. वार्ड 31 के विजयी प्रत्याशी के समर्थन में वार्डवासी मुख्य सड़कों पर पहुंच घंटों अपने विजेता प्रत्याशी का इंतजार किया व प्रत्याशी के पहुंचते ही समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया.
परिणाम की घोषणा होते ही दिये गये प्रमाण-पत्र
विजयी प्रत्याशी की घोषणा के बाद विजेता प्रत्याशी को मतगणना केंद्र पर आने की घोषणा होती रही. विजेता प्रत्याशी आते गये व अपना प्रमाण-पत्र लेकर निकल गये. किसी भी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र के लिए रुकना नहीं पड़ा. सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने सभी विजेता प्रत्याशियों को अपने हाथों से प्रमाण-पत्र सौंपा.
दोबारा गिनती के लिए प्रत्याशी ने किया आग्रह
नगर परिषद के वार्ड दो के पराजित प्रत्याशी कृष्ण मोहन चौधरी ने अपनी हार के बाद सदर एसडीओ से पुन: मतगणना की मांग की. सदर एसडीओ के बार-बार समझाने के बाद भी प्रत्याशी श्री चौधरी घंटों आग्रह करते रहे. सदर एसडीओ ने उन्हें पुन: मतगणना से इनकार करते हुए कोर्ट जाने की सलाह दी. जिसके बाद प्रत्याशी वहां से हटे.

Next Article

Exit mobile version