चुनाव परिणाम से असंतुष्ट ग्रामीणों ने किया पांच घंटे तक जाम, प्रदर्शन

सिमरी(सहरसा) : मंगलवार को नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के चुनाव परिणाम के आने के बाद चुनाव परिणाम से असंतुष्ट दो वार्डों के सैकड़ों ग्रामीणों ने करीब पांच घंटों तक नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित शर्मा चौक को बांस-बल्ला व टायर जला कर जाम कर दिया. साथ ही अनुमंडल प्रशासन के खिलाफ जम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 4:15 AM

सिमरी(सहरसा) : मंगलवार को नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के चुनाव परिणाम के आने के बाद चुनाव परिणाम से असंतुष्ट दो वार्डों के सैकड़ों ग्रामीणों ने करीब पांच घंटों तक नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित शर्मा चौक को बांस-बल्ला व टायर जला कर जाम कर दिया. साथ ही अनुमंडल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि वार्ड नंबर दो में अनुमंडल प्रशासन ने हमलोगों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है. हमलोग पांच सौ के करीब वोटर हैं जो अपने चहेते प्रत्याशी उदय कुमार राय को वोट दिये हैं. लेकिन नतीजा इसके उलट आया. इसके अलावा जाम कर रहे वार्ड

चुनाव परिणाम से…
नंबर छह के ग्रामीण व चुनाव हारे प्रत्याशी का कहना था कि मतदान के दिन इवीएम सील करने के वक्त 856 मत दिखाया गया. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 422 व पुरुषों की संख्या 434 बतायी गयी. आज जब मतगणना हुई तो कुल मत 860 दिखाया जा रहा है. इन लोगों का कहना था कि एक स्थानीय दबंग नेता के दबाव में निर्वाची पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने मोटी रकम लेकर एक अभ्यर्थी के पक्ष में इवीएम मशीन में गड़बड़ी कर परिणाम प्रभावित कर दिया. वहीं जाम की सूचना पर अनुमंडल प्रशासन ने सीओ सिमरी बख्तियारपुर धर्मेंद्र पंडित, सलखुआ बीडीओ विभेष आनंद सहित करीब पांच थानों के थानाध्यक्ष पुलिस बल सहित जाम स्थल पहुंचे. लेकिन जैसे ही प्रशासन पर गुस्साये ग्रामीणों की नजर पड़ी. वे उग्र हो कर नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित प्रत्याशी समर्थक अनुमंडल प्रशासन मुर्दाबाद, एसडीओ मुर्दाबाद आदि नारेबाजी करते रहे. हालांकि प्रशासन ने किसी तरह का कोई जोखिम लेना उचित नहीं समझा और थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत द्वारा गुस्साये ग्रामीणों से बीच-बीच में वार्ता कर मामले को शांत कराने का प्रयास चलता रहा. एक बजे के करीब कुछ स्थानीय नेताओं सहित प्रशासन के सहयोग से प्रदर्शन करनेवाले प्रतिनिधियों से लिखित आवेदन लेकर मामले को शांत करा जाम खत्म कराया गया. इस मौके पर सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश, सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष मो इजहार आलम, बलवाहाट ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार, बनमा इटहरी ओपी अध्यक्ष जितेंद्र सहनी सहित अन्य मौजूद थे.
प्रशासन पर लगाया धांधली करने का आरोप
सूबे के 1326 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित
पटना. पहले चरण के नगर निकाय चुनाव की मतगणना का परिणाम घोषित कर दिया गया है. पहले चरण में 100 नगर निकायों के 1326 वार्डों की मतगणना मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. इसके साथ ही सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दे दिया गया. पहले चरण में निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल आठ जून को समाप्त हो रहा है. आयोग नौ जून को प्रत्याशियों के शपथ ग्रहण कराने का निर्देश दे सकता है. 100 नगर निकायों में रविवार को
1326 वार्डों का…
मतदान कराया गया था. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हो गयी है. कहीं से भी शिकायत नहीं मिली है. निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है. पुनर्मतगणना कराने की शिकायत किसी भी नगर निकाय से नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version