22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती का गला रेत पटरी पर फेंका

सहरसा : सहरसा रेल परिसर क्षेत्र के न्यू वासिंग पीट मधेपुरा जाने वाली रेल लाइन के पास बुधवार की सुबह एक युवती की लाश देखे जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वासिंग पीट व ईंट भट्ठा के उत्तरी छोर पटरी के किनारे लगभग 20 वर्षीय युवती की लाश बुधवार की अहले सुबह शौच […]

सहरसा : सहरसा रेल परिसर क्षेत्र के न्यू वासिंग पीट मधेपुरा जाने वाली रेल लाइन के पास बुधवार की सुबह एक युवती की लाश देखे जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वासिंग पीट व ईंट भट्ठा के उत्तरी छोर पटरी के किनारे लगभग 20 वर्षीय युवती की लाश बुधवार की अहले सुबह शौच करने गये कुछ लोगों ने देखी.

उन लोगों द्वारा जीआरपी थाना को इसकी सूचना दी गयी. घटना स्थल पर जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा लाश की शिनाख्त व घटना की पड़ताल के लिए पहुंचने के बाद अंदेशा लगाया गया कि उक्त युवती का किसी ने गला रेतने के बाद उसे रेल के पटरी के किनारे फेंक दिया. मृत युवती को तेज धारदार हथियार से उसके गर्दन व गले पर वार कर उसकी हत्या की गयी थी. मृत युवती उजला सलवार व पीला शूट पहने हुए थी और उसके पैर में चप्पल भी था. वही मृतक के बगल में एक पॉलीथिन में जांच पड़ताल किये जाने पर युवती के तीन चार कपड़े व बिस्किट का पॉकेट पुलिस द्वारा बरामद किया गया.

जीआरपी थानाध्यक्ष लाश का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी शिनाख्त के लिए उसे थाना में रखा गया था, लेकिन शाम तक कोई भी व्यक्ति अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त करने नहीं आया था. हालांकि सूत्रों की माने तो उक्त युवती को मंगलवार की शाम सहरसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन के पास देखे जाने की बता कही जा रही है, जो मानसी जाने के लिए ट्रेन की तलाश में स्टेशन पर भटक रही थी. यदि इस बात को सत्य मान लिया जाय तो यह प्रतीत होता है कि स्टेशन से उक्त लड़की को किसी दरिंदे द्वारा बहला फुसलाकर उसका रेप कर उसकी हत्या कर दी गयी और उसकी लाश को साक्ष्य छुपाने के लिए रेल के पटरी के किनारे रख दिया गया, लेकिन जिस प्रकार उक्त लड़की की गले पर तेज धार हथियार से वार किया गया था.

उस तरह से घटना स्थल पर खून का बिखराव नहीं पाया गया. इसी से लगता है कि लड़की की कहीं और हत्या के बाद उसके लाश को पटरी पर फेंका गया होगा. लाश की सूचना मिलते ही आसपास क्षेत्र के लोग भी लड़की की लाश को देखने के लिए पटरी पर उमड़ पड़े थे. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस भी अपनी ओर से इस घटना की पूरी जांच पड़ताल में लगी है. लाश की शिनाख्त होने के बाद ही विशेष रूप से कुछ पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें