सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के नरियार परसाहा में प्रेम प्रसंग में मधेपुरा जिले के साहूगढ़ निवासी विनोद यादव की युवती के भाई ने गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने फरार होने का प्रयास किया. उसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार युवती अपने संबंधी के घर रह रही थी. प्रेमी उससे मिलने गुरुवार को आया था. इसकी भनक उसके परिजनों को मिलने पर लड़की का भाई भी पीछे से पहुंच गया और उसे पकड़ लिया.
दोनों के बीच बहस के बाद लड़की के भाई ने विनोद की गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की व उसके भाई को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. मामला प्रेम प्रसंग का है. छानबीन की जा रही है.