हैलो, आपका बेटा फेल है, आठ हजार लगेंगे

सोनवर्षाराज : हैलो, मैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से बोल रहा हूं. आपका बेटे अमरेश पासवान ने मैट्रिक की परीक्षा दी है तथा गणित विषय में फेल कर गया है. अगर आप उसे पास कराना चाहते हैं तो सभी विषयों में प्रथम श्रेणी के लिए आठ हजार रुपये खर्च करने होंगे. दो दिन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 5:22 AM

सोनवर्षाराज : हैलो, मैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से बोल रहा हूं. आपका बेटे अमरेश पासवान ने मैट्रिक की परीक्षा दी है तथा गणित विषय में फेल कर गया है. अगर आप उसे पास कराना चाहते हैं तो सभी विषयों में प्रथम श्रेणी के लिए आठ हजार रुपये खर्च करने होंगे. दो दिन के अंदर बैंक खाते में रुपये जमा करने होंगे. ये सारी बातें क्षेत्र के मैट्रिक परिक्षा में शामिल होनेवाले परिजनों के मोबाइल पर कॉल कर बतायी जाती है

हैलो, आपका बेटा…
तथा अपना बैंक खाता एसएमएस अथवा बोल कर लिखाया जाता है. इससे छात्र-छात्राओं के परिजन परेशानी में क्या करें क्या न करें कि स्थिती में फंस जाते हैं. बसनही थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत विपिन पासवान को बीते शुक्रवार को मोबाइल नंबर 7070863552 से कॉल किया गया तथा मैट्रिक परीक्षा दिये उनके पुत्र अमरेश कुमार को गणित में फेल बता कर आठ हजार रुपये की मांग कर प्रथम श्रेणी से पास कराने की बात कही गयी तथा एसएमएस भेज कर एमआर राजेश कुमार एसबीआइ बैंक खाता संख्या 34782871317 पर यथाशीघ्र पैसे जमा करने को कहा गया.
इसी तरह अतलखा निवासी दीपक पोद्दार को 8298669219 से फोन कर उसके पुत्र गुलशन कुमार को संस्कृत विषय में फेल बताया गया तथा एसएमएस भेज कर राकेश कुमार एसबीआइ के खाता संख्या 35116910114 पर यथाशीघ्र साढ़े छह हजार रुपये जमा करने को कहा गया. सोहा निवासी बबन कुमार सिंह की पत्नी मधु देवी के मोबाइल पर उसकी पुत्री सोनाली भारद्वाज को प्रथम श्रेणी से पास कराने के लिए आठ हजार रुपये की मांग की गयी. इस पर मधु देवी ने असर्मथता जताते हुए पांच हजार रुपये पर तय किया. सबसे बड़ी बात है कि बिहार बोर्ड पटना का पता बता कर फोन करनेवाला व्यक्ति छात्र के नाम के साथ रोल नंबर सही-सही बता कर अपनी विश्वसनीयता का प्रमाण दे रहा है. ऐसे में ढेर सारे ऐसे परिजन फोन करनेवाले के खाते पर बकायदा पैसा भी जमा कर रहे हैं.
रिजल्ट के इंतजार में बैठे छात्रों को आ रहे ऐसे फोन
यह मामला पूरी तरह गलत है. इसके झांसे में नहीं आये व इसकी शिकायत तत्काल नजदीकी थाने को दें. इस संबंध में एक आवेदन शनिवार को मिला है. लेकिन अपने स्तर से कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. जिनके पास इस तरह के फोन आ रहे हैं, वह पूरी तरह भ्रामक हैं. फोन आने पर कोई भी इस झांसे में नहीं आयें.
दिनेश चंद्र देव, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version