फर्जी प्रमाणपत्र लगा वर्षों तक राशि उठायी
महिषी : क्षेत्र के झाड़ा पंचायत की मुखिया आशा देवी पर स्थानीय ग्रामीण सैनी पासवान ने जालसाजी का आरोप लगाते महिषी थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदक ने आवेदन में कहा है कि मुखिया चुनाव से पूर्व आशा देवी पति मनोज राम, आगंनबाड़ी सेवा के कार्य पर कार्यरत थीं व सेविका चयन में फर्जी […]
महिषी : क्षेत्र के झाड़ा पंचायत की मुखिया आशा देवी पर स्थानीय ग्रामीण सैनी पासवान ने जालसाजी का आरोप लगाते महिषी थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदक ने आवेदन में कहा है कि मुखिया चुनाव से पूर्व आशा देवी पति मनोज राम, आगंनबाड़ी सेवा के कार्य पर कार्यरत थीं व सेविका चयन में फर्जी मैट्रिक पास का प्रमाणपत्र लगा वर्षों तक राशि का उठाव कर सरकार को चूना लगाया है. पंचायत निर्वाचन में नामांकन प्रपत्र में स्वयं को साक्षर बताते धोखाधड़ी से मुखिया बन बैठी है. इस बाबत मुखिया आशा देवी का कहना है कि चुनाव में सैनी पासवान पत्नी की हार से बखौला कर राजनीतिक प्रतिशोध व दुर्भावना से कीचड़ उछालने की नाकाम कोशिश में लगे हैं.