12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के मंत्रियों पर शराब को लेकर केंद्रीय मंत्री का बड़ा आरोप, पढ़ें

सहरसा : बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मंत्री ने सहरसा में मीडिया से बातचीत में नीतीश सरकार के मंत्रियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए बयान दिया है. रामकृपाल यादव ने बताया कि नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल आधे से अधिक मंत्री शराब पीते […]

सहरसा : बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मंत्री ने सहरसा में मीडिया से बातचीत में नीतीश सरकार के मंत्रियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए बयान दिया है. रामकृपाल यादव ने बताया कि नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल आधे से अधिक मंत्री शराब पीते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में बस कहने के लिए पूर्ण शराबबंदी है. पहले शराब दुकानों पर काउंटर से मिलती थी और अब लोगों को होम डिलेवरी के माध्यम से घर में मिल जाती है. रामकृपाल यादव ने कहा कि पूरे बिहार में डबल पैसा दो और शराब पीओ का फंडा चल रहा है. अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है तो वह मंत्रियों के घरों की जांच कराकर देख लें.

रामकृपाल यादव इतने पर ही नहीं मानें उन्होंने बिहार में शराबबंदी को लेकर कहा कि इसके नाम पर पूरे बिहार में गरीबों को जेल भेजा जा रहा है. यह केवल बिहार के नीतीश राज में ही संभव है कि चूहा शराब पी जाता है. रामकृपाल यादव के इस बयान के बाद राजद की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आयी है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि पहले रामकृपाल यादव अपने गिरेबां में झांक कर देखें. मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सब लोग जानते हैं कि बीजेपी के लोग किस चीज के शौकीन हैं.

इस दौरान रामकृपाल यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपना काम कर रही है. सभी वायदों को पूरा किया जा रहा है. गत तीन सालों में केंद्र पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि अबतक मुद्रा बैंक के माध्यम से सात करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने इस आरोप को खारिज किया कि मोदी राज में रोजगार के अवसर कम हुए हैं.

यह भी पढ़ें-
महागठबंधन की स्थिति असहज, असर सरकार के कामकाज पर भी : रामकृपाल यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें