पूर्व मंत्री सह राजद नेता के घर लाखों की चोरी
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरों के लिए आम व खास में कोई अंतर नहीं है. चोरों ने गंगजला स्थित राजद नेता राज्य सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अशोक कुमार सिंह के आवास में कई कमरों का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि वह बीते […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरों के लिए आम व खास में कोई अंतर नहीं है. चोरों ने गंगजला स्थित राजद नेता राज्य सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अशोक कुमार सिंह के आवास में कई कमरों का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि वह बीते एक सप्ताह से अपने गांव में थे.
पूर्व मंत्री सह…
घर का देखभाल करनेवाला जहानाबाद निवासी धनंजय सिंह अवकाश पर था. तीन जून की रात सहरसा आवास आने पर देखा कि ताला टूटा है और अंदर प्रवेश करने पर सामान इधर-उधर फेंका हुआ था. उन्होंने बताया कि चोरों ने लगभग डेढ़ लाख मूल्य का 32 इंच एलसीडी टीवी, स्टील सेट, डिनर सेट, मोमेंटो सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस आवास पहुंच मामले की तहकीकात की. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी लिखित में सदर थानाध्यक्ष को दे दी गयी है.