नौवीं फेल युवक ने किया कमाल, डिजिटल पेमेंट से पेट्रोल लेने वाली ATM मशीन का किया अविष्कार

Bihar News: सहरसा के बैजनाथपुर के कृष्णा कुमार ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से एक अनोखी ATM मशीन का अविष्कार किया है, जो डिजिटल पेमेंट के माध्यम से पेट्रोल, डीजल और अन्य लिक्विड पदार्थ की खरीदारी को संभव बनाती है. यह आविष्कार ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है.

By Anshuman Parashar | February 11, 2025 8:14 PM

Bihar News: सहरसा के बैजनाथपुर के रहने वाले कृष्णा कुमार ने खुद के बलबूते पर एक ऐसा मशीन तैयार किया, जिसकी खासियत जानकर न केवल हैरान होंगे, बल्कि इस युवक की तारीफ भी करेंगे. कृष्णा कुमार ने एक ATM का आविष्कार किया है. इसमें जुगाड़ का भी उपयोग किया गया है. इस मशीन की खासियत यह है कि आप जैसे ही डिजिटल पेमेंट करते हैं, तो इस मशीन से आपके पेमेंट के आधार पर पेट्रोल, डीजल का बोतल निकल जायेगा.

डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ले सकते हैं लिक्विड पदार्थ

यह ATM बनाने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल जैसी समस्या को दूर करना है. मशीन की खासियत यही तक नहीं रुकती है. इस मशीन से आप किसी भी लिक्विड पदार्थ को डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ले सकते हैं. उसने कहा कि यह एटीएम उसने बैजनाथपुर स्थित अपनी दुकान के बाहर लगा रखा है. इसका लोग उपयोग भी कर रहे हैं.

कृष्णा कुमार का संघर्ष और सफलता

कृष्णा घर की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण नौवीं तक ही पढ़ाई कर सका. फिर दिल्ली में मजदूरी की और बाद में इलेक्ट्रिक दुकान पर काम कर हुनर सीखा. कृष्णा ने कहा कि उसे नयी-नयी चीजों की खोज करना काफी पसंद है. इससे पहले कृष्णा ने 2009 में पानी से चलने वाली एक इनवर्टर मशीन का आविष्कार किया था.

उस समय में 12 हजार की लागत से मशीन बनाई थी, लेकिन कृष्णा को कहीं से कोई सहयोग नहीं मिला. इसके बाद वह निराश हो गया. फिर उसने एक एटीएम का आविष्कार किया. कृष्णा ने बताया कि इस मशीन का इस्तेमाल किसी भी सुदूर इलाके में किया जा सकता है. स्टेशन या किसी व्यस्ततम इलाके में इस मशीन को लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़े: बिहार के 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट, सरकारी स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस की शुरुआत

लिक्विड पदार्थ की खरीदारी में नया बदलाव

इस मशीन से न केवल पेट्रोल ही खरीदी जा सकती है, बल्कि कोई भी लिक्विड पदार्थ इस मशीन से डिजिटल पेमेंट के माध्यम से लिया जा सकता है. फिलहाल इस मशीन को तैयार करने में उन्हें 22 हजार का खर्च पड़ा और नौ महीने के परिश्रम के बाद इसे तैयार किया है. इस मशीन में कई सेंसर लगाए गए हैं, जिनकी मदद से यह मशीन काम करता है. इसके साथ जुगाड़ का भी कई सामान का इस्तेमाल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version