9वीं पास युवक ने बनायी पेट्रोल, डीजल निकलने वाली एटीएम मशीन
9वीं पास युवक ने बनायी पेट्रोल, डीजल निकलने वाली एटीएम मशीन
डिजिटल पेमेंट से बोतल में निकलता है पेट्रोल व डीजल सहरसा . इरादे मजबूत हो तो नित नई कामयाबी हासिल की जा सकती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सहरसा के बैजनाथपुर के रहने वाले कृष्णा कुमार ने. कृष्णा ने खुद के बलबूते पर एक ऐसा मशीन तैयार किया जिसकी खासियत जानकर ना केवल हैरान होंगे बल्कि इस युवक की तारीफ भी करेंगे. कृष्णा कुमार ने एक एटीएम मशीन का आविष्कार किया है. जिस मशीन की खासियत यह है कि आप जैसे ही डिजिटल पेमेंट करते हैं तो इस मशीन से आपके पेमेंट के आधार पर पेट्रोल, डीजल का बोतल निकल जाएगा. यह एटीएम मशीन बनाने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल जैसी समस्या को दूर करना है. मशीन की खासियत यही तक नहीं रुकती है. इस मशीन से आप किसी भी लिक्विड पदार्थ को डिजिटल पेमेंट के माध्यम से ले सकते हैं. कृष्णा ने कहा कि वे नौवी तक पढ़ाई की है. बचपन में घर की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण नौवीं तक ही पढ़ाई कर सका. फिर दिल्ली में मजदूरी किया व बाद में इलेक्ट्रिक दुकान पर काम कर इसका हुनर सीखा. पानी से चलने वाला इनवर्टर भी किया है तैयार कृष्णा ने कहा कि उसे नई-नई चीजों की खोज करना काफी पसंद है. इससे पहले कृष्णा 2009 में पानी से चलने वाली एक इनवर्टर मशीन का आविष्कार किया था. उस समय में 12 हजार की लागत से मशीन को बनाया गया था. लेकिन कृष्णा को कहीं से कोई सहयोग नहीं मिला. जिसके बाद वह निराश हो गया. फिर उसने एक एटीएम मशीन का आविष्कार किया. जिसकी कई खासियत भी है. कृष्णा ने बताया कि इस मशीन का इस्तेमाल किसी भी सुदूर इलाके में किया जा सकता है. स्टेशन या किसी व्यस्ततम इलाके में इस मशीन को लगाया जा सकता है. कोई भी लिक्विड पदार्थ का हो सकता है उपयोग इस मशीन से ना केवल पेट्रोल ही खरीदी जा सकती है. बल्कि कोई भी लिक्विड पदार्थ इस मशीन से डिजिटल पेमेंट के माध्यम से लिया जा सकता है. फिलहाल इस मशीन को तैयार करने में उन्हें 22 हजार का खर्च पड़ा एवं नौ महीने के परिश्रम के बाद इसे तैयार किया है. इस मशीन में कई सेंसर लगाए गए हैं. जिस सेंसर के माध्यम से यह मशीन काम करता है. इसके साथ जुगाड़ का भी कई सामान का इस्तेमाल किया गया है. कृष्णा ने कहा कि सरकार मदद करें तो बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे एवं नई-नई चीजों का आविष्कार करेंगे. उसने कहा कि यह एटीएम मशीन उसने बैजनाथपुर स्थित अपने दुकान के बाहर लगा रखा है. जिसका लोग उपयोग भी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है