पांच शिक्षक की कमेटी रखेगी शिक्षकों के हितों पर नजर

पांच शिक्षक की कमेटी रखेगी शिक्षकों के हितों पर नजर

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 5:50 PM

नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध पदोन्नति के लिए बैठक सलखुआ. नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध पदोन्नति में हो रहे विलंब को लेकर सलखुआ प्रखंड के शिक्षकों के बीच असंतोष व्याप्त है. जिसको लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले एक बैठक मध्य विद्यालय सलखुआ बालक में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम ने की. बैठक में नियोजित शिक्षकों को 12 वर्ष सेवा पूर्ण होने के बाद विभागीय प्रावधान के अनुसार कालबद्ध पदोन्नति पर चर्चाएं की गयी. सर्वसम्मति से तय किया गया कि नियोजन समिति के अध्यक्ष व सचिव से संपर्क स्थापित कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाये, ताकि पदोन्नति हो सके. सलखुआ प्रखंड पीछे रह गया है. अन्य प्रखंड की सूची समर्पित की जा चुकी है. इसके लिए पांच शिक्षक की कमेटी बनायी गयी, जो सभी शिक्षक की देखभाल करेंगे. साथ ही कार्यालय संबंधित कार्य को देखेंगे. बैठक के बाद एक शिष्टमंडल नियोजन समिति के सचिव ने बीडीओ मधु कुमारी के समक्ष अपनी बात को रखा. बैठक में पूर्व बीआरपी राजीव रंजन, वरीय उपाध्यक्ष प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व बीआरपी जय कृष्ण कुमार, सूर्यनारायण कुमार अंकेक्षक एवं कोषाध्यक्ष, राजीव रंजन प्रखंड कार्यालय सचिव, विशुनदेव प्रसाद यादव, मो शाहिद आलम, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, प्रभात कुमार प्रभाकर, उमाशंकर कुमार, चंदन कुमार, अशोक कुमार सिंह ,केसरी कुमार , उदित कुमार, बृजेश कुमार, रंजीत कुमार, संजीव कुमार भारती, रंजीत यादव, चंदन कुमार, नितेश नंदन ,पंकज कुमार,विनोद कुमार,राज कुमार, अरुण कुमार,कामेश्वर कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. फोटो – सहरसा 01 – सलखुआ में बैठक करते नियोजित शिक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version