लूट की राशि का 75 हजार रुपया बरामद, बाइक भी जब्त सिमरी बख्तियारपुर बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत बलवाहाट – बरियाही एनएच 107 सड़क मार्ग के खसिया पुल के समीप मंगलवार दोपहर बाद एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों द्वारा शिक्षक से लूटपाट मामले में बलवाहाट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते घटना को अंजाम देने वाला एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के संबंध में बुधवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार ने बख्तियारपुर थाना में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जिले के हटिया गाछी से घर अपने पैतृक आवास कनरिया थाना क्षेत्र के धनुपुरा लौट रहे शिक्षक ब्रजेश कुमार से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एक लाख साठ हजार रुपया व मोबाइल लूट कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बदमाशों के भागने वाले रास्ते में बलवाहाट थाना, सोनवर्षा कचहरी थाना को घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया. निर्देश के आलोक में सोनवर्षा कचहरी पुलिस ने थाना क्षेत्र से ही एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये बदमाश ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया है और बदमाश के पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है. वहीं लूट की राशि में से 75 हजार रुपया बरामद किया गया है.पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सलखुआ थाना क्षेत्र के कोरलाहा गांव के वार्ड संख्या नौ निवासी स्व. चौरचन यादव का पुत्र सुमन कुमार उर्फ लालो यादव बताया. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और पकड़े गये बदमाश को बुधवार को सहरसा न्यायालय भेजते हुए उनके अन्य साथियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रेस वार्ता में सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन, अपर थानाध्यक्ष इंदल गुप्ता सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है