Loading election data...

जीविका के माध्यम से हर ग्राम पंचायत में खुलेगा एक सीएसपी

ग्रामीण समुदाय को आसान ऋण सुविधा भी प्रदान किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:40 PM

जीविका दीदी बैंक सखी के सीएसपी का हुआ उद्घाटन, क्षेत्र में स्वावलंबन की नयी लहर सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड के सहुरिया गांव में एक नयी उम्मीद की किरण ने जन्म लिया है. जीविका दीदी पूजा कुमारी ने बुधवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सीएसपी शाखा का उद्घाटन कर ग्रामीण स्वावलंबन की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है. पूजा कुमारी जो इस इलाके में अब जीविका दीदी बैंक सखी के नाम से जानी जायेगी, ने अपने प्रयासों से ना केवल खुद को सशक्त किया है. बल्कि क्षेत्र के अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है. इस पहल से इलाके में एक नयी ऊर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ है. बैंक सखी पूजा कुमारी अब ग्रामीण समुदाय को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करायेंगी एवं डिजिटल लेनदेन के महत्व के बारे में जागरूकता फैलायेंगी. इस सीएसपी के माध्यम से ना केवल जीविका दीदियों के खाते खोले जायेंगे, बल्कि आम ग्रामीणों के लिए भी खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही ग्रामीण समुदाय को आसान ऋण सुविधा भी प्रदान किया जायेगा. जिससे उन्हें अपने छोटे-बड़े आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. वायपी कुंदन चौधरी ने इस अवसर पर बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इस समस्या को हल करने के लिए जीविका के माध्यम से हर ग्राम पंचायत में एक सीएसपी शाखा खोलने की योजना बनायी गयी है. सहुरिया में आज खुली यह सीएसपी शाखा इसी योजना का हिस्सा है. जिसका उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीणों के दरवाजे तक पहुंंचाना है. बैंकिंग एवं डिजिटल लेनदेन की भी मिलेगी सुविधा बैंक सखी पूजा कुमारी के नेतृत्व में यह सीएसपी शाखा लोगों के लिए बैंकिंग सेवाओं को सुलभ एवं सरल बनायेगी. इसके तहत खाताधारक ना केवल अपना खाते खोल सकेंगे. बल्कि पैसे जमा, निकासी, बैलेंस चेक करने, धन हस्तांतरण एवं अन्य बैंकिंग सेवाओं का भी लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा बैंक सखी लोगों को डिजिटल लेनदेन के विभिन्न तरीकों यूपीआई, नेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग के बारे में जागरूक करेंगी. जिससे वे आधुनिक वित्तीय साधनों का उपयोग कर सकें. ग्रामीण समुदाय में डिजिटल लेनदेन की सुविधा के विस्तार से ना केवल समय एवं धन की बचत होगी. बल्कि सुरक्षा एवं पारदर्शिता भी बढ़ेगी. बैंक सखी ज्योति खुशी का मानना है कि इस पहल से क्षेत्र में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा. जिससे समाज के सभी वर्गों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा. कार्यक्रम में निशा कुमारी- सामुदायिक समन्वयक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक निशा कुमारी, सौरबाजार के शाखा प्रबंधक सहित जीविका दीदियांं मौजूद थी. फोटो – सहरसा 13 – सीएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version