जमीन विवाद में एक दर्जन लोग घायल, मामला दर्ज

जमीन विवाद में एक दर्जन लोग घायल, मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:54 PM

महिषी. क्षेत्र के झारा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष के लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रथम पक्ष से पवन साह, विक्रम आनंद सहित छह लोग चोटिल हुए. जहां पवन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. पवन ने गांव के ही जीवंत पंडित, इंदल पंडित सहित सात लोगों पर पांच लाख रंगदारी की मांग करने व नहीं देने पर मारपीट का आरोप लगाया है. दूसरे पक्ष से इंदल पंडित, सुंदर पंडित, अर्जुन पंडित, कमलावती देवी सहित अन्य घायल हुए. इंदल को भी बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस पक्ष से रामभजन ने पवन साह, सत्यम साह सहित अन्य पर जबरन जमीन पर मिट्टी भराने का आरोप लगाते मामला दर्ज कराया है. हाईटेंशन बिजली की तार को सुरक्षित करने की मांग कहरा. बनगांव नगर पंचायत के वार्ड 17 के वार्ड सदस्य रजनी कुमारी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से हाईटेंशन बिजली तार को सुरक्षित कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वार्ड 17 के आवासीय क्षेत्र के उपर से बिजली के हाईटेंशन तार के गुजरने से आवासीय क्षेत्र के लोगों को बराबर खतरे का सामना करना पड़ता है. कई बार बिजली पोल में करेंट आ जाने से व अचानक बिजली तार टूट जाने से बड़ा हादसा होते होते बचा है. जल्द से जल्द हाईटेंशन बिजली तार में जाली लगा कर तार को सुरक्षित नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और उससे जान माल की क्षति हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version