चांदबेला से एक शराबी गिरफ्तार
बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी चांदबेला टोला से पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार किया.
सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी चांदबेला टोला से पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि गिरफ्तार शराबी सुशील महतो को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. ………… रहुआ में मारपीट, एक महिला जख्मी सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव में आपसी विवाद में मारपीट हुई. इसमें एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी को सहरसा में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार मारपीट में सुशीला देवी जख्मी हुई है. उन्होंने संतोष मल्लिक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ……………. पटोरी बाजार से भगायी गयी लड़की सूरत से बरामद सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार से भगायी गयी लड़की को पुलिस ने गुजरात के सूरत से बरामद किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि बरामद लड़की की न्यायालय में पेशी की जायेगी. ………………. नंदलाली हॉल्ट के पास ट्रेन से गिरकर एक की मौत सत्तरकटैया. सहरसा-सुपौल बड़ी रेल लाइन पर नंदलाली हॉल्ट के पास ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक जख्मी हो गया. जिसकी मौत सहरसा अस्पताल में हो गयी. शव की पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है