प्राथमिक विद्यालय परिसर में विशालकाय सूखे पेड़ से हो सकता है बड़ा हादसा

प्राथमिक विद्यालय परिसर में विशालकाय सूखे पेड़ से हो सकता है बड़ा हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:54 PM

विभागीय सुस्ती से स्थानीय लोगों में भय का महौल, अधिकारी ने कहा नहीं है जानकारी पतरघट. विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड दो में सड़क किनारे संचालित प्राथमिक विद्यालय बासा टोला के परिसर में स्थित विशालकाय आम का पेड़ सूखकर खोखला हो गया है. जो स्कूल प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण कभी भी गिर सकता है. जिससे बहुत बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है. बावजूद जिम्मेदार उदासीन बना है. विभाग को बड़े हादसे का इंतजार है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय बासा टोला के प्रांगण में स्थित विशाल आम का पेड़ सुखकर गिरने की स्थिति में है. आम के पेड़ से प्रतिदिन मोटी-मोटी सुखी टहनी नीचे जमीन पर गिर रहा है. स्कूल परिसर के आसपास बस्ती की घनी आबादी भी निवास करती है व बगल से बिजली विभाग के द्वारा विद्युत कनेक्शन भी लगाया गया है. जो स्कूल में विद्युत कनेक्शन दिए जाने के साथ आसपास के घरों में रौशनी करती है. ऐसे में यह सुखा पेड़ स्कूल संचालन के दौरान वर्ग कक्ष पर कब धराशायी होकर गिर जाए इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है. उस समय यहां की स्थिति कितनी भयावह हो सकती है यह कोई नहीं जानता. साथ ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी ठप्प हो जायेगी. बरसात के दौरान तेज हवा की रफ्तार आंधी, पानी एवं जलजमाव के समय ओर भी यहां स्थिति भयावह हो जाती है. आस-पास पानी के जल जमाव के कारण कभी भी बहुत बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो इस दिशा में स्कूल प्रशासन हो या विभागीय अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह बने हैं. ग्रामीणों ने विभाग के उच्चाधिकारियों को अल्टीमेटम देते कहा कि किसी भी प्रकार का कोई प्राकृतिक हादसा होता है तो स्कूल प्रशासन हो या विभाग दोनों इसके लिए जिम्मेदार होंगे. स्कूल में नामांकित लगभग 155 छात्र छात्राओं सहित छह शिक्षक – शिक्षिकाओं के भविष्य का भी सवाल है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस दिशा में स्कूल प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों सहित पंचायत प्रतिनिधियों से अविलंब हस्तक्षेप कर समाधान किए जाने की मांग की है. इस बाबत बीइओ नवल किशोर झा ने बताया कि इसके संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. हमें अभी जानकारी मिली है अविलंब स्थलीय जांच करते हैं. जांच में मामला सही पाया गया तो विभागीय नियमानुसार अविलंब समाधान किया जायेगा. इस बाबत प्राथमिक विद्यालय बासा टोला के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार ने बताया कि मामले के समाधान को लेकर उन्होंने विभाग को आवेदन के माध्यम से सूचित कर समाधान किए जाने की मांग की है. विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष रतन देवी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही मामले की गंभीरता को देखते स्कूल के प्रधानाध्यापक से अविलंब हस्तक्षेप कर समाधान किए जाने की मांग की है. विद्यालय शिक्षा समिति सचिव मनीषा कुमारी ने बताया की स्कूल में कुछ दिनों पूर्व विद्यालय शिक्षा समिति की आयोजित बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. प्रधानाध्यापक से अविलंब हस्तक्षेप कर समाधान किए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version