11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से एक मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के उटेसरा पंचायत के बनगामा में शनिवार को बिजली करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी.

सलखुआ. थाना क्षेत्र के उटेसरा पंचायत के बनगामा में शनिवार को बिजली करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. अचानक घटी घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में स्वजनों ने बताया कि मजदूर बहुअरवा पुनर्वास से चदरा लेकर पुरानी बांध पहुंचाने जा रहा था, अचानक उसके घर के आंगन में पहुंचते ही बिजली तार के संपर्क में चदरा आने से मजदूर को तेज करेंट का झटका लगा, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया. परिजन आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से घायल मजदूर को इलाज के लिए सलखुआ अस्पताल ले गये. जहां ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डाॅ सुलेमान ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के उटेशरा पंचायत के वार्ड 7 बनगामा निवासी नेती चौधरी के 44 वर्षीय पुत्र संजय चौधरी के रूप में हुई. इस घटना से आसपास के लोगों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. बताया जाता है कि मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ था. अब उसके परिवार के सामने मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. 65 लीटर चुलाई शराब बरामद, तस्कर फरार बनमा ईटहरी. शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 65 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ बाइक को बरामद किया है. साथ ही शराब तस्कर के विरोध छापेमारी जारी है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुअनि अनिल कुमार सिंह ने भगवानपुर गांव से एक गैलन में छुपा कर रखे 65 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की है. उन्होंने बताया कि तस्कर भागने में सफल रहा. जिसकी पहचान रामसेठ यादव के रूप में गयी है. वहीं मौके से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक बीआर नंबर 19 ई 0339 भी बरामद किया गया है. वज्रपात से एक की मौत सिमरी बख्तियारपुर. बख़्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया थाना अंतर्गत बेलवाड़ा पंचायत के मेटखोरा गांव में शनिवार की शाम वज्रपात से एक 33 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक कनरिया थाना क्षेत्र के बेलवाड़ा पंचायत के मेटखोरा गांव के वार्ड 13 निवासी हरि वल्लभ यादव के 33 वर्षीय पुत्र मंटुन कुमार था. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वह शनिवार को गांव में ही अपने घर से कुछ ही दूरी पर भैंस चरा रहा था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ मेघ गर्जन हुई और वज्रपात से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर लग गयी. वहीं घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इधर घटना की सूचना पर मृतक के घर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विपिन सिंह, पूर्व मुखिया राम सागर यादव व जय जय राम यादव सहित अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. जनता दरबार में चार मामले का हुआ निष्पादन सलखुआ. थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में 9 मामलों पर सुनवाई की गयी. जिसमें 4 परिवाद का निष्पादन कर दिया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विशाल कुमार की मौजूदगी में अंचलाधिकारी पुष्पांजलि कुमारी ने की. सीओ ने बताया कि दोनों पक्षों के समक्ष विभिन्न कागजातों के अवलोकन के बाद भूमि विवाद से जुड़े चार मामलों का निष्पादन किया गया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में भूमि विवाद से जुड़े छोटे-मोटे मामले का दोनों पक्षों के समक्ष सुनवाई के बाद निपटारा किया जाता है. उन्होंने लोगों से भूमि विवाद से जुड़े मामले को पंचायत स्तर पर आपसी समझौते कर निपटने की अपील की. ताकि विवाद को कम किया जा सके. शेष मामले की सुनवाई लेकर अगले शनिवार को निर्धारित किया गया. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी पुअनि दीपक कुमार राम , राजस्व कर्मचारी वरुण कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें