ननिहाल आयी बच्ची पानी में डूबी, मौत

ननिहाल आयी बच्ची पानी में डूबी, मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2020 7:49 AM

सहरसा: राजथाना क्षेत्र के जम्हरा गांव में सोमवार की सुबह खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से ननिहाल आयी एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार अतलखा पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी फुलो राम की 3 वर्षीय नतनी नयना कुमारी सोमवार की सुबह खेलने के दौरान घर के समीप ही स्थित पानी भरे गड्ढे में गिर गयी. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. घंटों बाद परिजनों द्वारा बच्ची को घर में नही देख खोजबीन किये जाने पर पानी भरे गड्ढे में बच्ची को देख मृत अवस्था में परिजनों द्वारा उसे बाहर निकाला गया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बच्ची की माता खुशबू देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.

मालूम हो कि खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत मेदनी नगर गांव निवासी रविन्द्र राम की पत्नी खुशबू देवी अपने बच्चों के साथ रक्षाबंधन पर्व के मौके पर अपने मायके जम्हरा आयी हुई थी. इधर घटना की सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष मो अकमल हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version