16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त की न्यायिक हिरासत में भेज दिया

सत्तरकटैया बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया मेघा टोला निवासी शोभा देवी की हत्या के आरोपी पंचगछिया टिपिया टोला निवासी आरोपी सास सुनीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस कांड में पीड़ित पिता सदानंद शर्मा ने अपने दामाद नीतीश कुमार शर्मा, समधी सचिन शर्मा, समधन सुनीता देवी सहित पांच को आरोपित किया था. ……………………………………………………………………… अग्निकांड से बचाव को लेकर किया जागरूक बनमा ईटहरी प्रखंड के परसबन्नी चांदनी चौक के समीप दुर्गा पूजा के पंडाल में अग्निकांड से बचाव को लेकर अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत अग्निशमन पदाधिकारी सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजकों एवं पूजा पंडाल के वोलेंटियर्स को आग से बचाव के कई सुझाव एवं जानकारी दी. पदाधिकारियों ने पूजा समिति के सदस्यों से बिजली शॉर्ट सर्किट आग से संबंधित किसी तरह की गड़बड़ी होने पर अग्निशमन विभाग को सूचित करने को कहा. उन्होंने बताया कि अग्निशामक दास्तां 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. किसी भी परिस्थिति में आग से संबंधित मामले में निपटने के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारी व जवान हमेशा तत्पर रहेंगे. मौके पर अपर थानाध्यक्ष अनिल सिंह, प्रधान अग्निक विपिन कुमार, अग्निक संजीत कुमार साह, स्वीटी कुमारी, ओम प्रकाश प्रसाद मौजूद थे. …………………………………………………………………………. मेला देखने निकले चार बच्चा भटके, जीआरपी ने किया बरामद सहरसा घर से मेला देखने निकले चार बच्चे भटककर सहरसा जंक्शन पहुंच गये. इस दौरान गश्त कर रही जीआरपी टीम की जब उन बच्चों पर नजर पड़ी तो पहले तो पूछने पर बच्चों ने कुछ नहीं बताया. बाद में सभी बच्चों को जीआरपी रेल थाना लाया गया. पूछने पर बच्चों ने बताया कि उनका घर बनमनखी के आसपास है और वह मेला देखने घर से निकले थे और भटक कर यहां आ गये. वहीं जीआरपी ने सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर दो पर जीआरपी की टीम गश्ती में थी. सुबह 11 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर चार बच्चों पर उनकी नजर पड़ी, जो भयभीत नजर आ रहे थे. पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि वह घर से मेला देखने के लिए निकला था और भटक कर सहरसा आ गया. इसके बाद जीआरपी ने चाइल्ड लाइन के अधिकारियों को सूचना दी. चाइल्ड लाइन के अधिकारियों के पहुंचते ही सभी बच्चों को जीआरपी ने सही सलामत सौंप दिया. सभी बच्चों की उम्र लगभग 10 वर्ष बतायी जा रही है. ………………………………………………………………………… लूट लिया घर में रखा सामान, दिया आवेदन सहरसा सदर थाना क्षेत्र के मारूफगंज पुरानी जेल वार्ड नंबर 22/37 निवासी संतोष कुमार सिन्हा ने पुत्र के साथ मारपीट करने एवं घर में रखे सामान को लूट लेने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में आवेदक ने कहा कि बीते मंगलवार की शाम स्थानीय मारूफगंज पुरानी जेल वार्ड नंबर 20/34 निवासी सुमन वर्मा पिता स्व सुरेश वर्मा एवं राजा वर्मा, सोनू वर्मा, मोनू वर्मा सभी पिता सुमन वर्मा चार पांच अज्ञात के साथ मेरे घर पर हरबे हथियार से लैस होकर आए और गाली गलौज करते उन्हें ढूंढने लगा. संयोगवश वह घर पर नहीं थे. इसकी बीच आवेदक के पुत्र अमित सिन्हा ने पूछा क्या बात है आपलोग गाली गलौज क्यों कर रहे हैं. इसी पर उग्र होकर सुमन वर्मा ने उनके पुत्र के सिर पर पिस्टल के बट से मारा व सुमन वर्मा ने अपने तीनों पुत्र को आदेश दिया कि साले को जान से मार दो. इतना सुनते ही उनके तीनों पुत्र लोहे के रड, लाठी, डंडा से उनके पुत्र की पिटाई करने लगे. जिससे उनके पुत्र का सर फट गया. जिसका जख्मी हालत में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं सुमन वर्मा अपने तीनों बेटे को बोला कि इसके घर का सारा सामान लूट लो. इतना सुनते ही सोनू वर्मा घर में घुसकर गोदरेज के लॉकर को तोड़ कर उसमें रखा नकद एक लाख चालीस हजार रूपया निकाल लिया. साथ ही मोनू वर्मा मेरी पत्नि राखी देवी के गले से 20 ग्राम सोने का चेन जिसकी कीमत करीब एक लाख तीस हजार रूपया छीन लिया. वहीं अन्य सभी ने भी गोदरेज में रखा लगभग साठ हजार रूपया का कपड़ा सहित अन्य सामान लेकर चला गया. सभी ने गाली गलौज करते धमकी दिया कि अगर पुलिस के पास गये तो घर में घुसकर सभी की हत्या कर देंगे. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें