मधेपुरा जिले के एक व्यक्ति की सहरसा में पीट-पीटकर हत्या
मधेपुरा जिले के एक व्यक्ति की सहरसा में पीट-पीटकर हत्या
अपनी बहन के घर पर रहकर चलाता था ई रिक्शा, मृतक के चेहरे, हाथ व शरीर पर गहरी जख्म का निशान प्रतिनिधि, सत्तरकटैया बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर बरघुरा गांव में तिलावे नदी के किनारे रविवार देर शाम मधेपुरा जिले के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक का शव सोमवार को बरामद किया गया और पोस्टमार्टम कराने सहरसा भेजा गया. मृतक के चेहरे, हाथ व शरीर पर गहरी जख्म का निशान पाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखराम गांव निवासी शंकर कुमार पिता मदन यादव बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर बरघुरा गांव निवासी अपनी बहनोई ललटू यादव पिता आंदोगी यादव के घर पर रहकर ई रिक्शा चलाता था. दिन भर सहरसा में ई रिक्शा चलाता था और रात में अपनी बहन के घर पर विश्राम करता था. अन्य दिनों की भांति वह रविवार को सुबह बरघुरा गांव से ई रिक्शा लेकर सहरसा गया. शाम में उसे विशनपुर चौक पर पान दुकान पर गुटखा खाते देखा गया. उसके बाद बरघुरा बहन के घर नहीं गया और सुबह में शौच करने गये लोगों ने उसका शव तिलावे नदी के किनारे देखा और ग्रामीण तथा पुलिस को सूचना दी. रविवार शाम करीब आठ बजे तिलावे नदी किनारे किसी व्यक्ति के शोर करने की आवाज भी ग्रामीणों को सुनाई दी थी. इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों व परिजनों को भारी भीड़ जुट गयी. मौके पर बिहरा पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी. बिहरा पुलिस ने मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. उसके बाद डीएसपी आलोक कुमार स्वान दस्ता के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की गहन रूप से जांच शुरू की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सहरसा भेजा. इस घटना को लेकर गांव में शोक व्याप्त है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि विशनपुर तिलावे नदी किनारे से ग्रामीणों की सूचना पर एक मृतक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पोखराम निवासी शंकर कुमार के रूप में की गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है. दोषी पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया जायेगा. फोटो – सहरसा 18 – विलाप करते परिजन. फोटो – सहरसा 19 – घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है