20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13.290 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

13.290 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

महिषी. महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने छापेमारी करते 13.290 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्राप्त जानकारी अनुसार थानाध्यक्ष को दूरभाष पर गुप्त सूचना मिली की शराब तस्कर विदेशी शराब के साथ टीसीएस गाड़ी नंबर बीआर 19 क्यू 5808 पर सवार होकर शराब को कही ठिकाना लगाने जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए एएसआई अशोक राम के साथ थानाध्यक्ष स्वयं पुलिस बल के साथ बलुआहा सड़क के किनारे छिपकर गाड़ी की प्रतीक्षा करने लगे. मोपेड मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक जिसमें पीछे बैठा युवक बोरा में बंद विदेशी शराब को छोड़ पुलिस को देखते ही भाग गया. मोपेड पर बैठे युवक को हिरासत में लेने के बाद बोरे की तलाशी लेने पर लंदन प्राइड नामक विदेशी शराब के 180 एमएल के 28 पीस एवं 375 एमएल के 22 पीस शराब के साथ बलुआहा निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने भागने वाले तस्कर का नाम विलास पासवान बताया है.

…………………………………………………………………………………………………………

पैक्स चुनाव की तैयारी का बीडीओ ने लिया जायजा

महिषी. तीसरे चरण के पैक्स चुनाव को लेकर बीडीओ सुशील कुमार ने काउंटर का निरीक्षण करते गुरुवार को कई आवश्यक निर्देश जारी करते कहा कि अभ्यर्थी के साथ नामांकन में केवल तीन लोग ही प्रवेश कर सकेंगे. इस संबंध में बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ समर्थक एवं चार चक्के वाहन पर रोक के लिए चार जगह रुकावट के लिए बेरिकेटिंग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए पंचायत वार चार नामांकन काउंटर बनाया जाएगा. जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न नहीं हो सके. बीडीओ ने कहा कि तीसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए 16 नवंबर से 18 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन कर पाएंगे. जिसमें रविवार को भी नामांकन कराया जाएगा. संविक्षा 19 व 20 नवंबर निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि नाम वापसी एवं विधिमान्य अभ्यर्थियों का पदवार एवं आरक्षण कोटिवार सूची 21 नवंबर को निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें