360 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

360 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:54 PM

पतरघट . स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 360 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पतरघट बाजार निवासी सिरों साह को पुलिस ने 360 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया है. मिट्टी लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर में घुसा, गृहस्वामी ने भागकर बचायी जान सौरबाजार.थाना क्षेत्र के पतरघट सौरबाजार मुख्य मार्ग से तिरी लक्षमिनियां जाने वाली सड़क पर सोनवर्षा टोला में तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक की लापवाही के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में बांस बल्ली के जाफरी को तोड़ते हुए दरवाजे पर चली गयी. संयोग रहा कि मवेशी को चारा दे रहे गृहस्वामी किसी तरह जान बचाकर निकलने में सफल रहे. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मिट्टी ढुलाई कर रहे करीब सैकड़ों ट्रैक्टर को रोककर लापवाह ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़ भाग गये. जाम के वजह से मिट्टी ढ़ुलाई में लगे सभी ट्रैक्टर के लंबी लाइन लग गयी. लखन यादव के घरों के समीप से सोनवर्षा टोला सरस्वती प्रतिमा स्थल तक मिट्टी लोडिंग ट्रैक्टर की लाइन लगी हुई थी. जिसकी सूचना पर निजी गोदाम निर्माण के मुंशी दिलीप कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले में गृहस्वामी व आक्रोशित ग्रामीणों से बात कर उचित मुआवजा का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत किया गया एवं जाम समाप्त हुई. घटना का मुख्य कारण नाबालिग ड्राइवर एवं नशा का सेवन कर ट्रैक्टर चलाना है. ग्रामीणों ने ऐसे ट्रैक्टर चालक की जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version