नव वर्ष को देखते उत्पाद विभाग लगातार कर ही छापेमारी सहरसा. नव वर्ष में नशे की खपत को देखते तस्कर इन दिनों बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित अन्य तरह के नशे के उत्पाद जुटाने में जुटे हैं, लेकिन उत्पाद विभाग व पुलिस लगातार इनके मनसूबे पर पानी फेरने में जुटी है. जिससे छोटे व बड़े तस्कर पकड़े जा रहे हैं. उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई में जुटा है. जिससे तस्करों में बैचेनी है. जांच के दौरान तस्कर सहित पीने वाले गिरफ्तार किए जा रहे हैं. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि सोमवार की देर संध्या सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड 14 में छापेमारी कर 66 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जब्त शराब में विभिन्न ब्रांड व अलग-अलग मात्रा के कुल एक सौ बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड 14 निवासी मणिलाल यादव के पुत्र तस्कर मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि विभाग व डीएम के निर्देश के आलोक में आगामी नव वर्ष को देखकर सघन छापेमारी की जा रही है. जिससे शराब तस्कर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. छापेमारी में निरीक्षक मद्य निषेध संजीत कुमार, एएसआई अविनाश कुमार, सिपाही दिलीप कुमार सहित अन्य उत्पाद बल शामिल थे. फोटो – सहरसा 04 – बरामद शराब के साथ अभियुक्त व अधिकारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है