अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

भाग रहे शराब तस्कर को वहां मौजूद पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:54 PM

सिमरी बख्तियारपुर बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से दक्षिण ढाला के समीप स्थित आश्रय स्थल से पुरैनी गांव जाने वाली सड़क मार्ग से बख़्तियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार शाम अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मंगलवार की शाम सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के आश्रय स्थल से पुरैनी जाने वाली सड़क मार्ग में एक शराब तस्कर शराब लेकर जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित पुअनि नरेंद्र सिंह को छापेमारी करने का निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में जब पुलिस बल उक्त स्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगा. भाग रहे शराब तस्कर को वहां मौजूद पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये तस्कर की जब पुलिस द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके बैग से 750 एमएल का रोयल स्टेज कंपनी की कुल दस बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पकड़े गयेे तस्कर से जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम पता जिले के भारतीय नगर वार्ड संख्या 26 निवासी महावीर भगत का पुत्र मनीष कुमार भगत बताया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पकड़े गये शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए बुधवार को न्यायालय भेज दिया गया है. …………………………………………………………………………………….. 35 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार कहरा बनगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार सुबह बरियाही बाजार के समीप स्थानीय एक शराब तस्कर को एक कार्टून में अवैध अंग्रेजी शराब को छुपा कर ले जाते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बनगांव थाना अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर स्थानीय निवासी चंदन चौधरी है. जो एक कार्टून में रखे 180 एमएल के इम्पिरियल ब्लू ब्रांड के 35 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब को छुपा कर ले जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version